Skin Care Tips: जो हमारी बाॅडी को सही मात्रा में पोषक तत्व नही मिल पाते है, तो ऐसे में हमारा शरीर हमें कई तरीकों से सदेंश देता है. जिसमें बाल झड़ने की समस्या, स्किन से जुड़ी समस्या और एड़िया फटना. सही लाइफस्टाइल ना होने के कारण और ध्यान ना रखनें की वजह से अक्सर ऐसा होता है, कि हमारें पांव की एड़िया उम्र से पहले फटना शुरू हो जाती है. आपको बतादें, कि जब भी हम पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व नही लेते है, तो इससे हमारी बाॅडी में बहुत से बदलाव होते है. जिन्हें हार्मोनज इमबैलेंस भी कहते है. ऐसे में शरीर के अंदर जब भी विटामिन्स की कमी होती है, तो इससे आपके पांव की एड़िया 12 महीनें फटी ही रहती है. सर्दियों के मौसम में ये परेशानी थोड़ी बढ़ जाती है क्योंकि शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण से हमारे शरीर को नमी नही मिल पाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, कुछ ऐसे ही जरूरी विटामिन्स के बारंे में. जिनका सेवन करने से आपके शरीर में इनकी कमी को पूरा किया जा सकता है, साथ ही आपकी एड़ियों की समस्या भी इनकी मदद से ठीक हो सकती है. आइए जानते है.
इन विटामिन्स की कमी के कारण से फट जाती है एड़ियां
अगर किसी के भी शरीर में विटामिन बी3, विटामिन सी और विटामिन ई की कमी पाई जाती है, तो इसका परिणाम स्किन पर देखा जाता है. जहां पर लोगों की एड़ियां भी फिर 12 महीनें यानि हर समय फटी हुई ही रहती है. शरीर में इन विटामिन्स की कमी के कारण से ड्रायनेस का सामना भी करना पड़ सकता है. आपके शरीर के हर एक अंग पर रूखापन आ सकता है. आपको बतादें, कि स्किन को बेहतरीन बनानें के लिए हमे कोलाजेन की बेहद आवश्यकता होती है, जो कि विटामिन्स में ही पाया जाता है. ऐसे में विटामिन से युक्त फूड आइटम्स का सेवन करने से ही आपकी ये परेशानी हल हो सकती है.
इन चीजों का करें सेवन
अगर आप अपनी स्किन की परेशानी को जल्द से जल्द ठीक करना चाहते है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप रोजाना विटामिन से भरपूर फूड आइटम्स का सेवन करें. जिसमें आपको नटस, मछली, मीट, संतरे, नींबू, ब्राउन राइस, हरी सब्जियां, कीवी, सीडस, अनार, बादाम और फलियों का आदि का सेवन करना चाहिए.