Samudra Shastra: हमारे शरीर पर पाए जानें वाले तिलों का भी हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है. बहुत से लोगों के शरीर पर इनकी संख्या काफी ज्यादा होती है. समुद्र शास्त्र में इन्हें लेकर के बहुत सी मान्याताएं है. शरीर के कुछ अंगो पर तिल के होने से जीवन और जातक के व्यक्तित्व पर भी प्रभाव देखनें को मिलता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, उन सभी अंगो पर मौजुद तिलों के बारें में. जिनके होने से आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखनें को मिलते है.
समुद्र शास्त्र में इन तिलों के बारें बताया जाता है. माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के सिर के दाईं तरफ पर तिल पाया जाता है तो, ये काफी शुभ माना जाता है. सुख् और ऐश्र्वर्य का प्रतीक इस तरह से तिलों को माना गया है.
भौहों के बीच में तिल का होना होता है बेहद शुभ
समुद्र शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी भी इंसान की भौहों के बीच में तिल होता है. तो वह इंसान बेहद बुद्धिमान माना जाता है. ऐसे व्यक्ति का दिमाग काफी तेज होता है, अपनी तिव्र बुद्धि के चलते वे अपने जीवन में काफी जल्द ही सफल हो जाते है.
गाल और नाक पर तिल होना
समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि, यदि किसी भी महिला के बांए गाल पर तिल होता है. तो वे अपने जीवन में बेहद सुखी होती है. इसके साथ ही अगर किसी महिला की नाम पर तिल होता है, तो इसे भी एक बेहद शुभ संकेत माना गया है. नाक पर तिल के होने से महिला के जीवन में खुशहाली रहती है. इतना ही नही, ठोड़ी पर तिल को भी समुद्र शास्त्र में अच्छा माना गया है, कहा जाता है कि जिन भी महिलाओं की ठोड़ी पर तिल होता है, तो वे सुखों की भोगी होती है.