Foods For Gut Health: गट हेल्थ को हेल्दी रखनें के लिए जरूरी है, की आपका लाइफस्टाइल बेहतर हो. आपकी गट हेल्थ आपके पूरे शरीर को ठीक रखनें में आपकी मदद करता है. वहीं जब भी हम बीमार होते है, तो ये कहना गलत नही होगा, की हमारी गट हेल्थ ठीक नही है. ऐसे में जब एक टाइम तक गट से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना हम को करना पड़ता है, तो इससे कई और बिमारियां हमारे अंदर जन्म ले लेती है. जिससे की हमारे पूरे शरीर पर असर देखनें को मिलता है. अगर आप भी अपनी गट हेल्थ को लेकर के परेशाान है, तो आज यहां इससे जुड़े हुए कुछ फूड आइटम्स के बारें में जरूर जान लीजिए.
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की गट हमारे पाचन तंत्र को मजबूत या कमजोर दोनो ही बना सकता है. क्योंकि इसके पास में होते है, गुड और बैड बैक्टीरिया. जिसमें ज्यादा तौर पर हमारें शरीर के अंदर गुड बैक्टीरिया को ही पाया जाता है. ऐसे में अगर आपके शरीर में बुरे बैक्टीरिया की संख्या किसी भी कारण से ज्यादा हो जाती है. तो इसका सीधा प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ने लगता है. ऐसे कुछ बेहतरीन फूड आइटम्स होते है, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते है. जिनकी मदद से आपकी गट हेल्थ बेहतर रहने लगेगी.
हरी सब्जियों का सेवन है जरूरी
शुरूआत से ही हमे हरी सब्जियों को खाने की सलाह दी जाती है. हरी सब्जियां ना केवल शरीर के किसी एक अंग पर बल्कि पूरे शरीर पर ही ही असर डालती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हरी सब्जियों के अंदर सभी तरह से पोषक तत्वों को पाया जाता है. जिससे शरीर को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने में मदद मिलती है.
आलू बुखारा फल
ये फल आपकी गट हेल्थ के लिए एक वरदान की तरह से साबित हो सकता है. स्वाद में भी ये काफी बेहतरीन होता है. साथ ही में ये फल हमारी बाॅडी की गंदगी को निकालने में हमारी मदद करता है.
इसके अलाव आप अपनी डाइट में दूध, दही और ज्यादातर तौर पर डेरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल कर सकते है. जिनकी मदद से आपकी हेल्थ भी काफी अच्छी बनी रहेगी.