Delhi Liquor Scam: हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से समन भेजा गया है. जिसमें उनसे शराब घोटाले से जुड़ी कुछ पुछताछ के लिए उन्हें बुलाया जानें वाला है. इस मनी लाॅन्ड्रिंग के मामलें में दो नंवबर के दिन पर अरविंद केजरीवाल से पुछताछ की जानें वाली है. जिसके तहत ईडी ने उन्हें समन भेज दिया है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि इससे पहले भी अप्रैल के महीनें में ईडी की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल से इसी बारें में सवाल पुछे गए थे. जहां पर एक बार फिर से अरविदं केजरीवाल से इस बारें में ईडी पुछताछ करने वाली है. इसके साथ ही खबरों के हवाले से ये जानकाी प्राप्त हुई है, कि सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए ये समन जो कि ईडी ने जारी किया है ये प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत किया गया है. वहीं जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद ही सीएम के बयान को रिकाॅर्ड किया जानें वाला है.
ईडी ने पहले भी अपनी जांच के दौरान सीएम का नाम दर्ज किया है. जिसमें कि आरोपपत्र में अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल किया गया है. जहां पर ईडी ने आम आदमी पार्टी का हाथ इस घोटाले में दर्ज किया है.
आम आदमी पार्टी के ये नेता है जेल के अंदर बंद
ईडी ने पहले भी आम आदमी पार्टी के बहुत से नेता से पुछताछ की थी. जिसमें पार्टी के राज्यसभा सांसद सजंय सिंह को भी ईडी ने जांच पड़ताल के दौरान अरेस्ट कर लिया था. जिसके बाद से ही पार्टी पर सवालों को सिलसिला जारी है, इसके साथ ही बीजेपी पार्टी भी पार्टी पर बड़े तंज कसती देखी जा रही है. इसी शराब घोटाले में पहले से ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल के अंदर बंद है, जिनके लिए जमानत याचिका को भी मंजूरी नही मिली है. जिसमें कोर्ट का बड़ा बयान सामने आया है, कि ईडी ने पैसों के लेन देन में मनीष सिसोदिया का नाम साबित कर दिया है.