Israel-Hamas War: 18वें दिन के दौरान भी इजरायल और हमास के बीच की ये भीषण जंग जारी है. लगतारी इस युद्ध को अब तीसरा सप्ताह लग चुका है. जहां पर आतंकी संगठन इजरायल पर हमला करने से नही रूक रहा है. वहीं पर दूसरी तरफ इजरायल भी हमास को आतंकियों को मूंहतोड़ जवाब दे रहा है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि युद्ध के दौरान अभी तक करीबन 5 हजार से भी ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी है. जिसमें छोटे छोटे मासूस बच्चें भी शामिल है. इसके साथ ही हमास के स्वास्थय मंत्रालय से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर उन्होनें बताया है, कि इजरायल ने गाजा में बने एक शरणार्थी कैंप को अपना निसाना बनाया है. जिसमें बहुत से लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन अभी इजरायल ने इस बारें में कोई जानकारी साझा नही की है.
गाजा के शरणार्थी कैंप पर इजरायल का हमला
हमास के स्वास्थय मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल.कुद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी को साझा किया है, कि इजरायल ने गाजा के एक शराणार्थी कैंप जिसका नाम अल.शती पर हमला किया है. जहां पर बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इसके साथ ही कई लोगों की मौत हो गई है. एक रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि इजरायल के इस हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है, कि हमले के दौरान बच्चें और महिलांए गंभीर रूप से घायल हुए है.
गाजा में अभी तक कितनी मौत
खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि गाजा में इजरायल ने अभी तक जितने भी हमले किए है. उनमें तकरीबन 4,651 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. जहां पर लगभग 14 हजार से भी ज्यादा संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. हमलें में जान गवानें वाले लोगों में बच्चों की संख्या 1,873 तक की बताई जा रही है. वहीं पर इस मौत के आकड़े में 1,023 महिलाओं भी शामिल है. बात करें इजरायल के लोगों की तो यहां पर हमास ने करीबन 1,400 से भी अधिक मात्रा में लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके साथ ही बड़ी धमकी के साथ हमास ने इजरायल से युद्ध की घोषणा भी कर दी है.