एक शख्स है जिनका नाम है राजाराम त्रिपाठी जो की मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रहते थे लेकिन कुछ ही सालों पहले उन्होनें छत्तीसगढ़ के बस्तर में अपना रहन सहन किया. आपको बतादें की आज के समय में राजाराम त्रिपाठी यूवकों के लिए एक इंसपरेशन बन चुके है. जो की अपनी खेती बाड़ी के काम को छोड़कर कोई और बिजनेस करने की सोचते है.आपकेा बतादें की राजाराम ने बस्तर के आदिवासियों को भी जैविक खेती के बारें में बताया जिनसे अब वो लोग भी काफी बेहतरीन कमाई कर पा रहे है.
हाल ही, में राजाराम ने खेती से जुटाए हुए 7 करोड़ रूपये की कमाई से हेलीकाॅप्टर खरीदने का फैसला किया है. आपको बतादें की वे अपनी मदद के लिए जिससे की वे खेती को आसानी से कर सके इसके लिए होलैंड की कंपनी रॉबिंसन त44 मॉडल का 4 सीटर हेलीकॉप्टर खीदने के लिए जा रहे है. इसके साथ ही होलैंड कंपनी ने उन्हें 4 साल में हेलरकाॅप्टर उपलब्ध कराने का वायदा किया है.
आपकेा बतादें की राजाराम जिस कपंनी को चला रहे है उसका नाम है दंतेश्वरी हर्बल ग्रुप जिसका कारोबार 25 करोड़ रूपये तक के पार है. इसके साथ ही राजाराम के साथ 400 आदिवासियों के परिवार है जो की 1000 एकड़ की जमीन पर खेती करते है. राजाराम का ये हर्बल ग्रुप यूरोप और अमेरिकी देशों में अपनी काली मिर्च का व्यापार कर रहा है. इसके साथ ही उनका बिजनेस सफेद मूसली और जैविक खेती के लिए भी जाना जाता है. आपकेा बतादें की इस खेती में तकरीबन 1 से डेढ़ लाख रूपये तक की लागत आती है. जिसमें की 40 सालों तक हर एक एकड़ में करोड़ो रूपये की कमाई की जा सकती है.