नई दिल्ली : महिंद्रा थार के भी ऑटो सेक्टर में पसीने निकालने लॉन्च हुई Force Gurkha 4X4 गाड़ी, जिसका लुक और डिज़ाइन थार को दमदार और धांसू टक्कर दे रहा है.
यह गाड़ी इतनी अमेजिंग और इतनी किलर लुक में दी गई है कि लोग इसको पहली नजर में ही लेने की प्लानिंग करते दिख रहे है. वहीं बात इसके अंदर दिए जा रहे इंजन की करें तो इसमें आपको शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो आपको जबरदस्त पावर देने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इसके अलावा इसके अंदर इंटीरियर में मौजूद फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी शानदार है.
Force Gurkha 4X4 Price Range
यह गाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जो आपको इस कीमत में मिल रही है, नहीं तो ऐसे लुक और डिज़ाइन वाली गाड़ियां काफी महंगी है ऑटो सेक्टर में. बता दें इंडियन ऑटो सेक्टर में Force Gurkha 4X4 फोर्स गुरखा को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत एक्स-शोरूम पर 14.75 लाख रुपये रखी है जो इसकी दिल्ली शो रूम प्राइस है. वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत हो जायेगी 17.67 लाख रूपए.
Force Gurkha 4X4 Solid And Powerful Engine
इस (Force Gurkha 4X4)फोर्स गुरखा में आपको एक दमदार और पावरफुल इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको एक 2.6 लीटर कॉमन रेल, डायरेक्ट इंजेक्टेड, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा. यह इंजन 91 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करेगा.