Kisan Andolan: आपको बतादें, कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा और पंजाब के किसान इस समय एमएसपी पर बने कानूनों को लेकर के आंदोलन कर रहे है. वहीं बतादें, कि आज सरकार और किसानों के बीच में चैथे दौर की वार्ता होने के लिए जा रही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने अपने बयान में इस बारें में जानकारी दी है, कि सभी किसान शंभू बाॅर्डर पर तकरीबन 6 दिनों से डटे हुए है. इसके साथ ही में सरकार ने किसानों से कुछ समय की मांग की है. जिससे कि वे इस बारें में सही फैसला सुना सके.
किसान अपने मांगों को सरकार के आगे रख चुके है. जहां पर उन्होनें एमएसपी पर बने कानूनों को लेकर सही फैसला लेने कि और उन कानूनों को हटानें की मांग की है. आपको बतादें, कि आज किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच में चैथे दौर की वार्ता होने के लिए जा रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि भारतीय किसान यूनियन ने भी हाल ही में एक बड़ा बयान जारी किया है, जिसमें कि ये बताया जा रहा है कि 21 फरवरी से सभी किसान उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए जा रहे है. इसके साथ ही में वे सभी ट्रैक्टरों को दिल्ली जानें वाले राजमार्गों पर पार्क करने वाले है. हाल ही में कुछ दिनों पहले ही किसान और सरकार के बीच में तीसरी वार्ता हुई थी. जिसमें कि देर रात तक वह वार्ता चली थी. परंतु आपको बतादें कि उस वार्ता का कोई परिणाम अभी तक भी सामने नही आ पाया है. ऐसे में आपको बतादें, कि अब किसान और सरकार के बीच में चैथी वार्ता होने जा रही है.