व्हाट्सएप पर नंबर नहीं सेव फिर भी यूं करें चैट, तरीका उड़ा देगा होश

WHATSAPP

नई दिल्लीः डिजिटलाइजेशम की बढ़ती रफ्तार में इन दिनों सोशल मीडिया ऐप का क्रेज तेजी से पैर पसार रहा है. अब तो लोग बिना फोन किया ही व्हाट्सएप और फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर ही हाय हैलो कर लेते हैं. अब जमाना बहुत आगे पहुंच गया है. एक दौर था पिछली शताब्दी में कि लोग बात करने के लिए डाकर द्वारा संदेशे भेजते थे, लेकिन आज यह सब किताबों में ही लिखे रह गए हैं.

घर से बैठे दुनिया के किसी भी कोने से लोग वीडियो कॉल से अपने मां, बाप, भाई, बहन और दोस्त से बात कर लेते हैं. वीडियो कॉल के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप व्हाट्सएफ है, जिसके सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. व्हाट्सएप ना सिर्फ मैसेज करने के काम आता है बल्कि वीडियो कॉल और फाइनल सेंड करने का सबसे बड़ा हथियार भी बन गया है.

अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित होने जा रही है. व्हाट्सएप ने अब अपने यूजर्स के लिए बड़े नियमों में बदलाव कर दिया है, जिसे देख हर किसी के चेहरे पर रौनक दिख रही है. अब आप बिना नंबर सेव किए भी मैसेज कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

आप आराम से लोगों से भी बात कर सकते हैं जिनका नंबर आपके फोन में सेव नहीं है. व्हाट्सएप पर ऐसा फंक्शन दिया जा रहा है, जो यूजर्स का दिल जीतता दिख रहा है। वहीं, क्लिक टू चैट फंक्शन के साथ किसी से भी बातचीत करने का काम किया जा सकता है.

इसके साथ ही आप एक लिंक बना सकते हैं, जो उस व्यक्ति के साथ चैट करने की इजाजत प्रदान करेगा. अगर सामने वाला व्हाट्सएप पर सक्रिय है उसका नंबर जानते हैं तो आराम से बातचीत हो सकती है.

बिना नंबर सेव किए ऐसे करें चैट

यूजर्स को अपने मोबाइल में एक वेब ब्राउजर ओपने करने की जरूरत होगी। इसके बाद यूजर्स को https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX ये लिंक करने की जरूरत होगी। इस लिंक में जहां X लिखा है वहां पर कंट्री कोड के साथ फोन नंबर पर क्लिक करने की जरूरत होगी। इसके बाद उस व्यक्ति का नंबर डालें, जिसे आप मैसेज करने की जरूरत होगी.

यूजर्स अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होना जरूरी है. इसके नीचे Message लिखा होगा शेयर करने के लिए टैप करने की जरूरत होगी। इसमें यूजर्स को Open WhatsApp Desktop पर टैप करना होगा.
आपके पास Looks like you don’t have WhatsApp installed मैसेज भेजा जाएगा। यहां WhatsApp Web लिखा मैसेज भी दिया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top