नई दिल्ली: इन दिनों नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है, और लोग व्रत रख रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी सेहत का खास ध्यान रख रहें है. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं, वह सब्जियां जिन्हें आप व्रत में बिल्कुल भी ना खाएं. तो चाहिए आपको इस खबर में नीचे हम आपको बताते हैं. वह कौनसी सब्जियां हैं, जिन्हें आप व्रत में नहीं खा सकते.
यह तो आप सभी जानते हैं कि, व्रत में शुद्ध और हल्दी चीजें खाई जाती हैं. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी सब्जियां भी है. जो व्रत में नहीं खानी चाहिए. अगर आप भी व्रत में है तो इन सब्जियों का प्रयोग बिल्कुल ना करें, क्योंकि व्रत में इन सभी सब्जियों का खाना मना किया गया है.
• मशरूम की सब्जी
अगर आप व्रत में है, तो मशरूम की सब्जी का बिल्कुल ना प्रयोग करें. क्योंकि व्रत में मशरूम की सब्जी को खाने के लिए मना किया गया है. इसलिए व्रत में मशरूम की सब्जी का सेवन बिल्कुल ना करें.
• लहसून और प्याज़
हिंदू धर्म में बहुत से लोग बिना व्रत के भी लहसुन और प्याज नहीं खाते, लेकिन इसको ज्यादातर व्रत में नहीं खाया जाता है. यानी कि जो लोग व्रत से हैं वह लहसुन और प्याज नहीं खा सकते, क्योंकि व्रत में लहसुन और प्याज खाने के लिए मना किया गया है. लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जो बिना व्रत के लहसुन और प्याज नहीं खाते है.
• साग सब्जी
व्रत के दौरान साग भाजी खाने के लिए भी मना किया गया है. इसलिए अगर आप नवरात्रि के व्रत में है तो, आप साग भाजी बिल्कुल ना खाए. जैसे आप पालक, मेथी, आदि. इस सबका सेवन नहीं कर सकते.