नई दिल्ली: अगर आप भी व्रत रख रहें है, तो व्रत में थोड़ी बहुत भूख लगना जाहिर सी बात है. इस भूख में आप छोटी मोटी आलू से बनी हुई चीजे खा लेते होंगे.
लेकिन इस खबर में हम आपके लिए ले आएं है. एक ऐसी रेसिपी. जिसे आप बनाकर अपने व्रत में भूख को भगा सकते है. और साथ ही साथ पोष्टिक खाना भी ले सकते है.
इस खबर में हम आपको बताएंगे दही आलू की सिंपल रेसिपी. जिसे आप झटपट बनाकर अपनी भूख को मिटा सकते है. ये रेसिपी एक ऐसी रेसिपी है जिसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. ये रेसिपी झटपट बन जायेगी. आइए आपको पूरी डिटेल में दही आलू रेसिपी की पूरी विधि बताते है.
दही आलू सामग्री
• आलू (उबले हुए)
• दही
• काली मिर्च पाउडर
• हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
• हरा धनिया (बारीक कटा)
• सेंधा नमक (व्रत वाला)
बनाने की पूरी विधि
सबसे पहले आपको उबले हुए आलू को एक बाउल में निकालना है. इसके बाद इन आलुओं को छोटा छोटा टुकड़ों में करलें. इसके बाद इसके ऊपर दही, काली मिर्च पाउडर, कटी हुई हरी मिर्च, कटा हुआ हरा धनिया और सेंधा नमक डालकर इसको अच्छे से मिक्स करलें. अब आपका स्वादिष्ट और लाजवाब दही आलू रेसिपी तैयार है. इसे व्रत में खूब मजे से खाएं और आपकी भूख के साथ साथ हेल्दी रहें.
ये रेसिपी बनाने में जितनी सिंपल है. उतनी ही खाने में भी पोष्टिक और स्वादिष्ट है. अमूमन फास्ट में कुछ भी करने जा मन नहीं करता. तो बिना मेहनत किए, ये सिंपल रेसिपी झटपट बनाएं और इसका लुत्फ उठाएं.