वॉट्सऐप के जरिए बुक करेें गैस सिलेंडर, जानिए डिटेल्स

gash1234567890

अपने सभी ग्राहको की बेहतर सेविधा के लिए पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर को घर बैठे हुए वॉट्सऐप के जरिए बुक करने की सुविधा आपको उपलब्ध करा रही है. आपको बतादें की अब आप अपने वॉट्सऐप की मदद से गैस सिलेंडर को आसानी से बुक कर सकती है कंपनी से सुविधा अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रही है. अगर आप भी भारत गैस, इंडेन और एचपी गैस के ग्राहक है तो आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते है. आज के समय में हर काम डिजिटल हो चला है. हम सब घर पर बैठे ही अपने आधे से ज्यादा कामों को निपटा लेते है. डिजिटल सर्विसेज ने हमारी लाइफ को काफी हद तक आसान बना दिया है. चाहे हमें शाॅपिंग करनी हो ,कोई घर का सामान मंगवाना हो या फिर पैसे ट्रांसफर करने हो हम सभी कामों को घर बैठे ही कर लेते है. मोबाइल की मदद से हम इन सभी कामों को आसानी से कर सकते है. ऐसे में पेट्रोलियम कंपनियाें ने अपने ग्राहकों के लिउ इस न्यू सुविधा को पेश किया है जिसमें ग्राहक आसानी से वॉट्सऐप के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है. आइए जानते हे कैसे आप गैस सिलेंडर को बुक कर सकते है.

अगर आप भारत गैस के ग्राहक है तो आप अपने वॉट्सऐप की मदद से 1800224344 पर एक मैसेज कर सकते है जिससे आप अपना गैस सिलेंडर आसानी से बुक करा सकते है. इसके साथ ही आप इनकी वैबसाइट पर भी जा कर गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है

अगर आप अपना बैस सिलेंडर इंडेन गैस से लेते है तो आपको 7588888824 पर एसएमएस करना होगा. इस नंबर को सेव कर आप वॉट्सऐप पर बुक या रिफिल लिख कर भेजना होगा जिससे आप आसानी से अपने लिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top