आजकल हर कोई वज़न कम करने के लिए कोई भी तरीका अपनाने के लिए तैयार है। बाजार में तरह तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो वजन कम करने का दावा करते हैं लेकिन ये कई तरह से शरीर को नुकसान भी पहुँचाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहा एक महिला वज़न कम करने के चक्कर में इतनी पतली हो गई की सिर्फ शरीर के नाम पर उसकी हड्डिया ही नज़र आ रही है।
वज़न कम करने के लिए कराई सर्जरी।
पूरा मामला अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन से जुड़ा हुआ है. जहां एक 52 वर्षीय महिला अपने बढ़ते वजन के कारण परेशान थी. ट्रेसी हचिंसन नामक अमेरिकी महिला का वजन दो साल पहले 102 किलो हुआ करता था. जिस कारण उसे उठने- बैठने, चलने-फिरने में दिक्क्त होती थी. बढ़ते वजन के कारण ट्रेसी तंग आ चुकी थी, फिर किसी ने महिला से वजन काम करने के लिए सर्जरी कराने की सलाह दे दी।
वजन कम करने के जनून में ट्रेसी ने जान जोखिम में डाल सर्जरी करा डाली. ऐसा नहीं है कि महिला पर सर्जरी का असर नहीं हुआ. ट्रेसी के वजन में बेतहाशा कमी आई. परिणाम ये हुआ कि उनका वजन 102 किलो से सिर्फ 40 किलो रह गया है. .
सर्जरी पर कुल तीन लाख रुपये हुए खर्च।
ट्रेसी ने बताया कि मैंने इस सर्जरी को लेकर बहुत रिसर्च किया. फिर मैंने तुर्की जाकर सर्जरी कराने का फैसला किया. सर्जरी पर कुल तीन लाख रुपये खर्च हुए. सर्जरी के 6 महीने तक इंसान का वजन कम होता है जो मेरा भी हुआ लेकिन मैं अब काफी घबरा गई हूं क्योंकि 1 साल के बाद भी मेरा लगातार वजन कम हो रहा है. इस सर्जरी को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि वेट लॉस के लिए जो सर्जरी होती है वह काफी बड़ी होती है और इसके सामान्य नहीं समझना चाहिए. हमें इन चीजों में जल्दीबाजी करने से बचना चाहिए.