वेंटिलेटेड सीट के साथ आने वाली कार को खरीद कर पाएं गर्मी से छूटकारा, जानिए डिटेल्स

tata nexon

आने वाले समय में गर्मियां तेजी से बढ़ने जा रही है. जिसमें अगर हमको कही भी बाहर जाना होता है तो हम गाड़ी का इस्तेमाल करते है आपको बतादें की भारत में ऐसी बहुत सी कार है जिनमें आपको वेंटिलेटेड सीट मिलती है. आज हम यहां आपको बताएगें ऐसी ही कुछ कारों के बारें में जो बेहद सस्ती है.

Tata Nexon XZ+ LUX Petrol

आपको बतादें की भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत लगभग 11.60 लाख तक की है. टाटा की ये कार पेट्रोल ट्रिम
और फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट के साथ उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ एक रिपोर्ट से ये पता चला है की मार्च 2023 में टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा खरीदर जाने वाली गाड़ी है. इस गाड़ी में आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट दिया जाता है. जिसमें आपको एप्पल और एंड्राॅयड ऑटो कनेक्टिविटी मिल जाती है. साथ ही में इसमें आपको 6 भाषाओं और 180 वाॅयस कमांड का फंक्शन स्पोर्ट भी दिया जा रहा है.

Kia Sonet HTX Plus turbo iMT

इस लिस्ट में दूसरें नंबर पर शमिल है किया कंपनी की आपको बतादें की भारतीय बाजार में इस कार की कीमत तकरीबन 12.57 लाख रूपये तक की है. इस कार के फीचर्स काफी दमदार है साथ ही ये कार वेंटिलेटेड सीट के साथ आपको उपलब्ध कराई जाती है.

Maruti Suzuki XL6 Alpha Plus

भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत तकरीबन 13.95 लाख रूपये की है. ये कार शानदार फीचर्स से लैस है. जिसमें आपको वेंटिलेटेड सीट मिल जाती है. ये कार अर्टिगा की तुलना में काफी मंहगी लेकिन दमदार फीचर्स के साथ आती है.

Hyundai Verna SX(O) Petrol

भारतीय बाजार में हुडंई की इस कार की कीमत तकरीबन 14.66 लाख रूपये तक की है. आपको बतादें की इस कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी बेहतर और शानदार है साथ ही ये कार सबसे सस्ती है जिसमें आपको वेंटिलेटेड सीट दिया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top