नई दिल्ली: इंडियन फोन मार्केट में काफी सारे फोन अवेलेबल है, जो अपने ब्यूटीफुल लुक और बेहतरीन फीचर से बिजली गिरा रहे हैं ग्राहकों के दिल पर. तो अगर आप भी वीवो स्मार्टफोन के लवर हैं तो आपके लिए है बहुत बड़ी खुशखबरी. वीवो द्वारा लॉन्च किया जानें वाला है ऐसा ब्यूटीफुल फोन जो अपने फोन मार्केट में जलवे दिखाकर सबको दीवाना कर देगा.
इस फोन का नाम है Vivo X100 5G Smartphone इस सीरीज में वीवो अपने दो न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. जो की Vivo X100 5G Smartphone और Vivo Pro X100 5G Smartphone है. दोनों फोन के लुक और डिज़ाइन एकदम अमेजिंग और माइंड ब्लोइंग होने वाले है. इसके अलावा इसके अंदर दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी न्यू और लेटेस्ट मिलेंगे.
फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है की दोनों हैंडसेट को आखिर कब तक लॉन्च करने की तैयारी है. लेकिन अनुमान है की इसको नए साल में लॉन्च किया जायेगा. वीवो एक्स100 प्रो के अंदर आपको फुल एचडी के साथ 2K रेजोल्यूशन वाली और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलने वाली है. इसके अलावा इन फोन का मैन कैमरा आपको 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-900 कैमरा के साथ दिया जाने वाला है.
डिस्प्ले स्क्रीन
Vivo X100 Pro+ में आपको गोरिल्ला वाली 6.78-इंच डिस्प्ले दी जाएगी. इसके अलावा वीडियो और फोटोग्राफी के लिए इसका मैन कैमरा होगा 200-मेगापिक्सल का.
Vivo X100 5G Smartphone Price
कीमत की जानकारी दे तो इस फोन को चीन में CNY 4,999 यानी इंडियन मार्केट के हिसाब से लगभग 56,500 रुपये में लॉन्च किया जाने वाला है.
बैटरी
वहीं वीवो के दोनों हैंडसेट के अंदर आपको दागदार बैटरी सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. ये बैटरी आपको 5000 mah की मिलने वाली है, जिसको आप फुल चार्ज कर के लंबे समय तक यूज कर सकते है.