विधानसभा में उठाया विपक्ष पर मुद्दा।आदिवासी पर हो रहे अत्याचार।।।

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने महू में आदिवासी युवती की मौत का मामला उठाया। इससे पहले सदन के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, घटना पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़ा कलंक है। 18 साल में भाजपा सरकार ने यह हासिल किया है कि मध्यप्रदेश को आदिवासी अत्याचार के 13 मुकुट मिले हैं। बाकी 5 बार प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा है। यह NCRB की रिपोर्ट है।

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने महू में आदिवासी युवती की मौत का मामला उठाया। इससे पहले सदन के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, घटना पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़ा कलंक है। 18 साल में भाजपा सरकार ने यह हासिल किया है कि मध्यप्रदेश को आदिवासी अत्याचार के 13 मुकुट मिले हैं। बाकी 5 बार प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा है। यह NCRB की रिपोर्ट है।

मौत पर बवाल।।

इंदौर के महू में बुधवार रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजन का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज किया। करीब 25 हवाई फायर भी किए। पुलिस फायरिंग में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक के पैर में गोली लगी है।

बता दें, इंदौर के महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। इस पूरे बवाल में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। आईजी आर. गुप्ता कहा- पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मामला महू के बडगोंदा थानाक्षेत्र का है।

घटना पर सदन में संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दो बातें सामने आ रही हैं। उसके साथ बिटिया रहती थी। पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लगने से युवती की मौत होने की बात सामने आई है। उधर, युवती के परिवार ने जिस पर हत्या का आरोप लगाया, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। भीड़ थाने पहुंच गई और आरोपी को हवाले करने की मांग कर पथराव कर दिया। बीच-बचाव में गोली चली। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

घटना पर पूर्व मंत्री और महेश्वर से विधायक विजयलक्ष्मी साधौ बोलीं- गृहमंत्री ने लड़की का चरित्र चित्रण पहले से कर दिया कि वह लिवइन में रहती थी। लड़की की मां सीधे-सीधे आरोप लगा रही है कि उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। हत्या के बाद उसका अंतिम संस्कार आज सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच पुलिस की कस्टडी में हुआ। मामा आदिवासियों के हितैषी बनकर ढोंग रच रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज 9वें दिन सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होना है। स्पीकर गिरीश गौतम ने इसके लिए डेढ़ घंटे का समय दिया है।

सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

विधायक के सवाल पर मंत्री बोले- दोबारा जांच करा देंगे।

प्रश्नकाल में पहला सवाल भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने पूछा।

पीएम गरीब कल्याण योजना में हर उपभोक्ता को फ्री अनाज का मामला उठाया।

कहा- मेरे क्षेत्र की 123 दुकानों में से दो-चार दुकानों से ही राशन वितरण हुआ है। किसी भी दुकान ने फ्री अनाज नहीं दिया।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल बोले- एक बार जांच हो गई है। सदस्य कह रहे हैं तो दोबारा जांच करा लेंगे।

मंत्री के जवाब पर यादव ने कहा- जांच में मुझे शामिल करेंगे या नहीं? पिछली बार जिन लोगों ने गड़बड़ी की, उन्हीं से जांच कराई गई।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पूछा- स्थानीय जनप्रतिनिधि को शामिल करने में क्या दिक्कत है?

संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम ने कहा- जांच समिति विधायक जी को सूचना देकर जांच करेगी।

समिति में शामिल नहीं करने पर यादव ने मंत्री से कहा- आपको भ्रष्टाचार कराना है, तो कराईए।

कमलनाथ बीच में उठे और बोले- कौन सी ऐसी बात है, जो आप दबाना चाहते हैं।

सज्जन सिंह वर्मा बीच में बोले, तो नरोत्तम बोले- राहुल गांधी विदेश में जाकर देश के खिलाफ बातें करते हैं।

सज्जन बोले- नरेंद्र मोदी ने विदेश में क्या बोला, वो क्यों नहीं सुनते।

इस बात पर हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर द…

सदन में रामचरित मानस की चौपाई- शूद्र, पशु, ढोर… का जिक्र

बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही में चौपाई- शूद्र, पशु, ढोर… का जिक्र हुआ। जैतपुर से बीजेपी विधायक मनीषा सिंह शिवराज सरकार के बजट की खूबियां बता रही थीं। इसी बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने चौपाई पढ़ते हुए मनीषा सिंह को दोहराने के लिए कहा।

मनीषा सिंह बजट पर अपना वक्तव्य देते हुए कहती हैं- मध्यप्रदेश के इस बजट का मैं समर्थन करती हूं। मुख्यमंत्री जी को बहुत धन्यवाद देती हूं कि मध्यप्रदेश में ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’ अर्थात- जहां नारी की पूजा होती है, जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता का वास होता है, यह बात बजट में चरितार्थ होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top