Snow Driving: सर्दियों के मौसम में हम सभी लोग अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ में घूमने के लिए जाते है. इस मौसम के दौरान देखनें को बेहद खूबसूरत नजारें मिल जाते है. जहां पर बड़े बड़े पहाड़ों पर बर्फ और पेड़ों आदि पर जमी हुई सुंदर सफेद रंग की बर्फ नजारों में चार चांद लगा देती है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस मौसम में ड्राइव करना बेहद मुश्किल होता है और साथ ही काफी ज्यादा एडवेंचर्स भी. ठंड के मौसम में हमारी पूरी बॉडी मानों जाम सी हो जाती है. ऐसे में सर्दी में किसी ऐसी जगह पर ड्राइव करना जहां पर बर्फ ही बर्फ और तापामन शुन्य में हो. तो ये एक बहुत बड़ा टास्क बन जाता है. अगर आप भी हाल ही में किसी ऐसी ही जगह पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ में जानें के लिए सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी कार को बर्फ वाली जगहों पर आसानी के साथ ड्राइव कर सकते है. तो आइए जानते है.
कही पर भी जानें से पहले कराए गाड़ी की सर्विस
अगर आप इन सर्दियों के मौसम में कही पर जानें का प्लान बना रहे है, तो सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी की पूर्ण रूप से सर्विस करा लेनी चाहिए. जिससे कि आपको ये पता चल सके कि आपकी कार ट्रिप के दौरान सही से चल सकेगी या नही. सफर पर जानें से पहले पूरी तैयारी करें. इसमें आपको बैटरी और लाइटस वगैरा सही से चेक करानें चाहिए.
पहाड़ों में ना करें तेज ड्राइव
आपको बतादें, कि अगर आप कही पहाड़ों में घूमने के लिए जा रहे है तो ये ध्यान में रखना चाहिए कि आप उन रास्तों पर तेजी से ड्राइव ना करें. बतादें, कि जब भी आप ड्राइव करें तो ऐसे में आपको कई सावधानियां बरतनी चाहिए. इसके लिए आपको ट्राय करना चाहिए, कि आप स्लो ही ड्राइव करें.
बर्फ में फसी कार को कैसे बाहर निकालें
अगर आपकी कार रास्तों में बर्फ के अंदर फस गई है, तो ऐसे में आपको अपनी कार के पास जमी हुई बर्फ को हटा देना चाहिए. इसके साथ ही में बर्फीले रास्तों पर बेहद ध्यान से ड्राइव करें. इसके साथ ही में जब भी आप ड्राइव करें तो अपनी कार के खिड़की दरवाजों को डीफ्रॉस्टेड करना ना भूलें.