वाटर मेट्रो पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी

669726b2 b7f1 414d b636 efc84911e061

क्या आपने सोचा था कि अब पानी में चलेगी मेट्रो तो जी हा ये सच हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल (मंगलवार) को कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम देश को पहली Water Metro सौपेंगे। इस मेट्रो को लंबे समय बाद हरी झंडी मिली है। बता दें वाटर मेट्रो दूसरी मेट्रो से अलग है। यह पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी।

एशिया की पहली Water Metro।

जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। जिनमें से 4 टर्मिनल शुरू हो चुके हैं। हालांकि प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है। जब प्रोजेक्ट ऑपरेशनल हो जाएगा, तो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे। यह पूरे एशिया की पहली वाटर मेट्रो है।

एक मेट्रो बोट की कीमत 7 करोड़।

इसको बनाने में करीब 747 करोड़ का खर्च आया है। एक मेट्रो बोट की कीमत 7 करोड़ रुपये है। इस बोट में कई फीचर्स होंगे। इसमें एक बार में 100 लोग यात्रा कर सकेंगे।
बम से उड़ाने की धमकी।

केरल के बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन को एक लेटर मिला है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद उन्होंने चिट्ठी सुरक्षा एजेंसी को सौंप दी। फिलहाल सुरक्षा एजंसियां इसकी जांच में जुट गई है। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा इंतजाम को कड़ा कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top