आपको बतादें की अगर आप अपने बढते हुए वेट से काफी ज्यादा परेशान है और चाहते है की आपका वजन कम हो जाए इसके साथ ही आपकी स्किन पर भी निखार और ग्लो आजाए जो ये खबर आपके लिए है. तो ये खबर होने वाली है आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद. यहां हम आपको बताने जा रहे है जापानी वाॅटर थेरेपी के बारें में. तो चलिए जानते है इस थेरेपी के बारे में.
हम सभी जानते है की पानी हमारे शरीर के लिए कितना ज्यादा जरूरी है. आपको बतादें की बाॅडी में पानी की कमी के साथ बहुत सी दिक्कतें और बिमारियां हो सकती है. डाॅक्टर भी हमें दिन में 7 से 8 ग्लास पानी की सलाह देते है. बतादें की पानी के कमी के कारण आपके शरीर में डायजेशन से जुड़ी परेशानियां भी अपने लगती है. इसके साथ ही आपके बालों पर भी पानी ना पीने से बुरा असर पड़ता है. आपको बतादें की बहुत से ऐसे देश है जिन्होंने खाली पेट पानी पीने पर रिसर्च की है. और उनसे ये साबित होता है की खाली पेट पानी पीने से लोगों की पूरी बाॅडी पर बहुत अच्छा असर होता है. जिसे जापानी लोग भली भाती समझते है. ऐसे में जरूरी है की हम अपनी जीवनशैली में पानी को ज्यादा से ज्यादा शामिल करें. जापानी लोग अपने लाइफस्टाइल में पानी को सबसे ज्यादा अहमियत देते है जिससे वे काफी फिट और ब्यूटीफूल रहते है.
क्या है जापानियों की वाटर थेरेपी?
आपको बतादें की जापानी लोग सवेरे उठ कर ब्रश करने के 45 मिनट के बाद पानी पीते है. उनका मानना है की ब्रश करने के बाद खाना खाने से पहले पानी पीना चाहिए क्योंकि इससे आपका डाइेशन काफी अच्छा रहता है. एक्सपर्ट की माने तो आपको रोजाना सुबह के समय में 4 से 5 गिलास गुनगुना पानी पीना चाहिए. इससे आपकी बाॅडी पर बहुत अच्छा प्रभाव देखनें को मिलेगां.