आपको बतादें की वजन को कम करने में काफी ज्यादा समय लग जाता है इसमें जरूरत होती है की आप बहुत धैर्य से रहे. कई लोग अपने वजन को कम करने के लिए बहुत सी चीजें करते है उपाय करते है जिसमें वे जिम जाते है दवाईयां लेते है और साथ ही अपने खाने पर भी कंट्रोल करते है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें के लिए जा रहे है कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारें में जिनकी मददद से आप अपने वजन को तेजी से कम कर सकते है. तो चलिए जानते है इन फूड आइटम्स के बारें में.
अंडे/.Eggs
आपको बतादें की अंडों में प्रोटीन और फैट की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है जिससे की आपका पेट काफी देर तक भरा हुआ रहता है इसे खाने से आपको कम भूख लगती है वहीं आप जल्दी से खाना नही खाते है. वहीं इसमें जरूरी कैल्शियम और फॉस्फोरस की मात्रा भी काफी अधिक पाई जाती है जिससे की आपको जरूरी पोष्क तत्व भी मिलते है.
हरी सब्जियां/Green Vegetables
बतादें की हरी सब्जियोें के अंदर जरूरी फाइबर और मिनरल्स पाए जाते है. जो की आपके शरीर में पोष्क तत्वों की कमी को भी पूरा कर देती है. अगर आप हरी सब्जियों का सेवन करते है जिससे की आपको कम भूख लगती है. ऐसे में आपका वजन तेजी से कम हो सकता है.
नटस और सीडस/Nuts and Seeds
इनमें प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है जिससे आपको कम भूख लगती है. इसमें फैट, फाइबर और प्रोटीन मिल जाता है. जिससे आपके शरीर को ताकत मिल जाती है. वहीं इन्हें खाने से आपकी बाॅडी का वेट भी कम होने लग जाता है.
लीन प्रोटीन/Lean Protein
आपको बतादें की चिकन, दाल, बीन्स और टर्की में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिससे आपको कम भूख लगती है और आपका वजन तेजी से कम हो सकता है.