Health Care Tips: आज कल के व्यस्त लाइफस्टसाइल के चलते हम सभी का खानें का समय कुछ निर्धारित नही रह गया है. जिसे जब भूख लगती है, वह तब खाना खा लेता है. इसके साथ ही अब लोग घर के खानें की बजाय, बाहर का खाना ज्यादा खाते है. जिसके कारण से वे मोटापे के शिकार बनते जा रहे है. बेवक्त का खाना आपके शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है. लेकिन इस बात के बारें में ज्यादा लोगों को जानकारी नही है. हाल ही में एक बड़ी रिसर्च के सर्वे में ये सामने आया है, कि जो भी लोग बेवक्त पर खाना खाते है, उनके शरीर में बीमारियों का प्रकोप ज्यादा देखनें को मिला है. जिसमें सबसे बड़ी दिक्कत है, मोटापे की. वहीं जो भी लोग समय पर अपना खाना खाते है, उनमें मोटापे की दिक्कत और बाकी बीमारियों की दिक्कतें कम ही देखनें को मिली है. आपको बतादें, कि इस रिसर्च में 10 घंटों का निर्धारित समय तय किया. जिन्होनें भी उस वक्त के दौरान खाना खाया, वे औरों के मुकाबले ज्यादा एक्टिव और एनर्जी से भरपूर रहे. आपको बतादें, कि जो भी लोग टाइम से खाना खाते है, उनका मूड और उनकी सेहत दोनों ही लंबे समय के लिए बेहतर रहती है.
क्या होती है इंटरमिटेंट फास्टिंग?
अगर आपको इंटरमिटेंट फास्टिंग के बारें में नहीं मालूम है, तो यहां जान लीजिए. आपकेा बतादें, कि दिन के 10 घंटों में निर्धारित समय के दौरान अ्रगर आप अपना खाना खाते है, तो इसे इंटरमिटेंट फास्टिंग के नाम से जाना जाता है. जिससे शरीर को बहुत से बेहतरीन फायदे हो सकते है. दिन के 10 घंटों के दौरान ही अपना खाना खाना और बाकी के 14 घंटे कुछ ना खाना. इस तकनीक की मदद से आप अपने शरीर को मजबूत और बेहतर बना सकते है. इसके साथ ही इस तकनीक में आपको एक चीज का विशेष ध्यान रखना होता है, कि आप हेल्दी फूड आइटम्स का ही सेवन करें.
इन बातों का रखें खास ख्याल
अपने शरीर के बढ़ते हुए वजन को रोकने के लिए और साथ ही अपने शरीर को बीमारियों से बचानें के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते है.
एक निर्धारित समय पर ही करें खानें का सेवन
आपको बतादें, कि हेल्दी इटिंग हैबिटस आपके शरीर को बहुत सी गंभीर बीमायिों से बचा सकती है. दिन भर में आपको अपने लिए एक समय को निर्धारित कर लेा चाहिए, जिस समय आपको रोजाना खाना चाहिए. अगर आप इस नियम को फाॅलों करने में कामयाब हो जाते है, तो आपकेा अच्छे परिणाम देखनें को मिल सकते है. इसके साथ ही कभी भी देर रात में खाना ना खांए. आपको बतादें, कि देर रात में खानें से आपका वजन तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है.
अच्छे से चबाकर ही खांए अपना खाना
जल्दबाजी में अगर आप खाना खाते है, तो इस आदत को आज ही छोड़ दे. आपको बतादें, कि बेहतरीन पोषक तत्वों के लिए े ये जरूरी है, कि आप अपने खानें की हर एक बाइट को अच्छे से चबा कर ही खांए. अन्यथा आपको खानें का केाई लाभ प्राप्त नही होगा.