Packaged Food Banned In Vande Bharat: दरअसल, आए दिन वंदे भारत के खाने में मिलने वाली गंदगी की शिकायतों में होती बढ़ोतरी को देखते हुए, रेलवे ने ट्रेनों में पेकेज्ड फूड की बिक्री को अब कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की रेलवे में सफर करने वालें लोगों की सुविधांए के लिए बहुत से बदलाव किए जाते है. लेकिन, हाल ही में तौर पर इनमें से कुछ सुविधाओं को ग्राहकों के लिए पूरी तरह से रोक दिया गया है.
रेलवे में वंदे भारत में मिलने वाले पेकेज्ड फूड में गंदगी की शिकायत इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ चुकी थी. जिसके बाद से रेलवे ने इस ठोस कदम को उठाया है. वहीं अब रेलेवे में अगले 6 महीनों के लिए पेकेज्ड फूड की बिक्री को बंद कर दिया है. जिसके बाद से अब इन चीजों पर गौर से विचार किया जाएगा और उसके बाद ही इस बात का फैसला किया जानें वाला है, की क्या इन ट्रेनों में पेकेज्ड फूड को अनुमति दी जाए या नही.
लगातार मिल रही शिकायत
आए वंदे भारत में सफर कर रहे यात्रियों की तरफ से इस बात की शिकायत की जाती थी, की ट्रेन में काफी गंदगी देखनें को मिलती है. जिनमें चिप्स के पैकेट, खाने के आइटम्स और कोल्ड ड्रिंक की कैन के साथ ही बहुत सी चीजें पड़ी होती है. जो की ट्रेन के माहौल को गंदा करती है. ऐसे में इस मामलें पर जांच करते हुए, रेलवे ने पेकेज्ड फूड पर रोक का फैसला किया है.
पायलट प्रोजेक्ट को जारी करते हुए रेलवे की तरफ से इस बात का नोटिस जारी किया गया है, की अब से आने वाले 6 महीनों तक ट्रेन के अंदर किसी भी तरह का कोई पेकेज्ड फूड ना तो ले जाया जाएगा और ना ही बेचा जाएगा.
रेलवे वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों से ट्रेन के बारें में सुविधाओं और कमियों के बारें में जानकारी लेती और उना रिव्यू करती है. जिससे की ट्रेन में बदलाव के साथ सुधार किया जा सके.