नई दिल्ली: हर किसी के घर में लौंग का इस्तेमाल होता है. लौंग उन मसालों के से एक मसाला है जो आपके खाने का स्वाद को बढ़ा देता है. लौंग न केवल आपके खाने के टेस्ट को बढ़ाता है बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. लौंग कई सारी बीमारियों का रामबाण इलाज माना जाता है. इसका सेवन कर कई सारी बीमारियां दूर भगा सकते हैं आप. तो आइए जानते है आज इस खबर में कि लौंग का अगर पानी पिएंगे रोज तो कौनसी बीमारी दूर होगी और आपको इसके क्या फायदे मिलेंगे.
स्पर्म काउंट बढ़ेगा
अगर आप रोज सुबह सुबह लौंग का पानी पिएंगे तो इससे स्पर्म काउंट बेहतर होगा. साथ ही स्पर्म काउंट बढ़ेगा भी.
पाचन से जुड़ी प्रॉब्लम होगी दूर
अगर आप लौंग का पानी सुबह-सुबह पिएंगे, तो इससे आपकी सारी पाचन से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. पेट में दर्द, कब्ज और एसिडिटी की बीमारी भी अगर आपको अक्सर होती रहती है, तो आप इन सभी समसियों को लौंग के पानी को पीकर दूर कर सकते है.
एंटी एजिंग और स्किन करें ग्लो
अगर आप रोज लौंग का पानी पिएंगे तो यह नुस्खा आपके फेस के लिए काफी लाभकारी है. अगर आपको एंटी एजिंग की प्रॉब्लम है तो यह समस्या भी आपको दूर हो जाएगी लौंग का पानी पीने से. तो अगर आप सुबह सुबह लौंग का पानी पिएंगे तो इसका असर सीधा आपके फेस को ग्लो करने में दिख जाएगा.
ब्लड शुगर कंट्रोल
दोस्तों दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें ब्लड शुगर की समस्या रहती है. और आज के समय में ब्लड शुगर एक ऐसी बीमारी हो चुकी है जो एक लाइलाज बीमारी है. तो दोस्तों अगर आप भी अपने शुगर लेवल को एकदम नियंत्रण में रखना चाहते हैं तो आप रोज सुबह लौंग का पानी पी लें, इससे आपका शुगर का लेवल एकदम कंट्रोल में रहेगा.
लौंग का पानी ऐसे बनाएं
अगर आप भी रोज सुबह लौंग का पानी पीना शुरू करना चाहते है. तो आप इसके लिए सबसे पहले एक ग्लास पानी उबालें, इसके बाद इसमें दो चार लौंग डाल लें. इनको अच्छे से उबाल लें. इसके बाद इस पानी को छान लें और ठंडा कर के पिए.