लो जी 2 लाख में लाएं Maruti Dzire, आज ही करें खरीदारी

Picsart 23 05 19 15 33 48 495

नई दिल्लीः बढ़ते जमाने की महंगाई को देखते हुए आपके मन में भी ये खयाल आता है कि इस जन्म में मैं अपनी खुद की गाड़ी का सपना साकार नहीं कर पाऊंगा तो आप गलत हैं. देशभर में अब कम कीमतों पर ही आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. क्योंकि आजकल ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट आ चुकी हैं जो कम दाम में अच्छी कार बेच रहीं हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको 2 लाख रुपए के अंदर मिलने वाली Maruti Dzire LXI और Hyundri i10 के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं, जो लोगों के दिल राज कर रही हैं.

Cheapest Used Cars

इस महंगाई के दौर में भी लोग अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने में लगे हुए हैं. ऐसे में उनके सपने होते हैं जो पूरे होने योग्य नहीं होते जैसे कि नई कार खरीदने का सपना. आज सेकेंड हैंड कारों ने इस सपने को भी सच कर दिखाया है, क्योंकि कुछ कार्स भी हुबहू शोरूम कंडीशन कार की तरह ही नजर आती हैं. अगर आप भी यूज्ड कार को खरीदने का मन बना रहें हैं तो 2 लाख के अंदर उपलब्ध Maruti Dzire LXI और Hyundai i10 के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

फिलहाल Maruti True Value पर Maruti Dzire LXI उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये तय की गई है गई. यह कार आपको दिल्ली में राणा मोटर्स पर देखने को मिलेगी. इसका मॉडल 2013 है और यह एक डीजल कार है. यह अभी कुल 1.23 लाख किलोमीटर तक चली हुई है. गाड़ी की कंडीशन एकदम साफ सुथरी है और यह व्हाइट कलर में आपको देखने मिलेगी. जो देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है. इस कार से जुड़ी अन्य जानकारियां आपको Maruti True Value पर आसानी से देखने को मिल जाएंगी.

Hyundai i10 Magna 1.2 Petrol की कीमत

Spinny नाम की वेबसाइट पर आपको समय Hyundai i10 Magna 1.2 Petrol देखने को मिल जाएगा. जिसे अभी हाल फिलहाल में ही पोस्ट किया गया है. इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये तय की गई है, रखी गई है. यह कार एक 1st owner मॉडल की कार है. यह कार अभी 50 हजार किमी तक चली हुई है. इसका कार का कलर आपको सिल्वर है जो की दिल्ली में देखने को मिलेगा. कार की और डिटेल्स जानने के लिए आपको spinny पर विजिट करना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top