लोहे की रॉड से किया बुजुर्ग पर वार, एक समोसे का था सारा मामला, जानिए पूरी खबर

gwli1

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दुकानदार से एक समोसे की मांग कर रहा था और दुकानदार एक समोसा देने से मना कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई की दुकान के उपस्थित लोगों ने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया.

पीट पीट कर बुजुर्गों को किया घायल

gwli
एक समोसा मांगने पर पीटे जाने की खबर

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बुजुर्ग को एक समोसा मांगने पर पीटे जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ होटल के संचालक ने मारपीट को अंजाम दिया और सिर्फ इतना ही नहीं बुजुर्ग ग्राहक को होटल संचालक के द्वारा मारे जाने से उसका मन नहीं भरा तो उसने होटल में काम कर रहे कर्मचारियों से भी बुजुर्ग को पिटवाया. बुजुर्ग को लोहे की रोड के द्वारा पिटा गया है. इसके बाद बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और होटल के बाहर ही बेहोश होकर गिर गया. बहुत देर तक वह होटल के बाहर ही दर्द के कारण तड़पता रहा. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर वारदात की जगह पहुंच गई और बुजुर्ग को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

समोसे का था पूरा मामला

bl
बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

होटल का नाम बृजवासी बताया जा रहा है जो की ग्वालियर शहर के एक थाने पड़ाव क्षेत्र बजरिया के रेलवे स्टेशन में स्थित है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि होटल में नाश्ता करने के लिए बुजुर्ग ग्राहक आया था और उसने नाश्ते में एक समोसे की मांग की. एक समोसे की मांग पर होटल के संचालक ने गाली देते हुए बुजुर्ग ग्राहक से कहा कि हम एक समोसा नहीं देते हैं. बुजुर्ग ने होटल संचालक से पूछा एक समोसा क्यों नहीं मिल सकता है जब वह पैसे देगा तो? जिस पर होटल संचालक ने बुजुर्ग से छुट्टे पैसों की मांग की. लेकिन जब बुजुर्ग ने छुट्टे पैसे ना होने की बात कही तो होटल संचालक ने गुस्से में आकर बुजुर्ग को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया और साथ ही अपने कर्मचारियों से भी पिटवाया.

gwli2
होटल में नाश्ता करने के लिए आया था बुजुर्ग ग्राहक

घायल बुजुर्ग को अस्पताल में कराया भर्ती

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की लोहे के रॉड से पिटाई की गई. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और होटल के बाहर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद वहां आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लोगों द्वारा इस वारदात को गलत कहे जाने पर होटल की संचालक और वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने लोगों से भी बदतमीजी में बात करनी शुरू कर दी. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई और बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही होटल के कर्मचारियों और संचालक से इस बारे में बातचीत की जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top