एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े कई तथ्यों का खुलासा किया। लॉरेंस ने बताया है कि अपने भाई विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए हमने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया। लॉरेंस ने बताया कि कैसे वह अपराध की दुनिया में आया और एक छात्र से कैसे गैंगस्टर बन गया. उसने इस दौरान ये भी बताया कि उसे जबरन गैंगस्टर बनाया गया है. उसने बताया कि अभी तक उस पर किसी भी केस में दोष साबित नहीं हुआ है और बिना सजा के ही वह 9 साल से जेल में बंद है।
सिद्धू मूसेवाला मौत के लिए की साल भर की तैयारी।
‘मेरे भाई विक्की मिड्दुखेरा की मौत सिद्धू मूसेवाला की वजह से हुई थी. अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए मैंने गोल्डी बरार के साथ मिलकर साल भर से तैयारी शुरू की और बाद में गोल्डी बरार की मदद से सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारा गया था.’
लॉरेंस से उसका मकसद पूछा गया तो उसने कहा कि हमारा कोई ऐसा खास मकसद नहीं है. हम गलत हैं, ये हम जानते हैं. हम इसकी सजा भी भुगत रहे हैं. हमारा कोई मकसद पहले भी नहीं था और अब भी नहीं है. जब तक हमारे भाई लोग नहीं मरे थे तब तक हमने कुछ गलत नहीं किया था. जब हमारे भाइयों का मर्डर हुआ तो क्या करें. मेरे बुआ जी के लड़कों को विरोधी गैंग ने मरवाया. इसके बाद हमारे कुछ और करीबियों को मारा गया. अपनों का बदला लेने के लिए ये सब किया.
सिद्धू मूसेवाला की फैमिली को कभी निशाना नहीं बनाया।
लॉरेंस विश्नोई ने कहा कि बलकौर सिंह अपने बेटे के लिए न्याय मांग रहे हैं. उनकी शिकायत पर पंजाब पुलिस ने बहुत से ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनका सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. बलकौर सिंह को धमकाने के सवाल पर लॉरेंस विश्नोई ने कहा कि उसकी ओर से ऐसी कोई चिट्ठी नहीं लिखी गई थी. किसी और ने ऐसा किया हो, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है. गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा कि वह मेरे बड़े जैसे हैं. हमने कभी उसकी फैमिली को निशाना नहीं बनाया. वही हमारे खिलाफ बोल रहे हैं.
पुलिस ने नहीं किया कुछ तो उठाए हथियार।
लॉरेंस ने बताया कि जेल में था तो मेरे कई अपने लोगों को विरोधी गैंग ने मार दिया. पुलिस ने इन मामलों में कुछ नहीं किया. स्टूडेंट लाइफ में सर्कल था, जब पुलिस ने इन सबको कंट्रोल नहीं किया तो हमने खुद हथियार उठा लिए. अपनों का बदला लेने के लिए गलत रास्तों पर चल दिए. मेरे साथियों ने बदला लिया. हम अब भी गैंगवॉर नहीं कर रहे, जानबूझकर माहौल खराब नहीं कर रहे. जब हमारे अपनों की हत्या होती है तो उसका बदला लेने के लिए हम मर्डर करते हैं.
29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या।
मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या बीते साल 29 मई 2022 को हुई थी. इस दौरान सरेआम सिद्धू मूसेवाला को एक47 बंदूकों की गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार गया था. जिसके बाद गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदारी ली।