नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक गाड़ियां इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्राहक भी अब पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच अब टाटा की टाटा नैनो गाड़ी से भी छोटी गाड़ी लॉन्च होने की तैयारी की जा रही है.
बता दें इस आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी का नाम आपको सबसे पहले बता देते हैं. इसका नाम है Yakuza Karishma Electric Car. यह एक 4 सीटर नहीं 7 सीटर नहीं बल्कि 3 सीटर कार होगी. जिसमे आसानी से तीन ही लोग बैठ पाएंगे. इसके अलावा इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होने वाली है. आइए इसकी जबरदस्त रेंज और बाकी की जानकारी पूरे विस्तार से जानते हैं.
Yakuza Karishma Battery Power Details
सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में मिलने वाली बैटरी पॉवर की जानकारी देते है. इसमें आपको 60v42ah बैटरी की पावर मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसको आप फुल 100% चार्ज करने के बाद इसको 50 से 60 किलोमीटर तक चला सकते है. इसको चार्ज करने में लगभग 6 घंटे लगेंगे.
Features
इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एक से बढ़कर एक डिजिटल और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर इसमें मौजूद मिलेंगे. USB charging Point, Music System, Driver display, Digital Meter, Digital Console, Led Fogg lamp, emergency break आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाना तय है.
Price
कीमत की अगर बात करें तो अभी आधिकारिक तौर पर कीमतों का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन रिपोर्ट के अंदर माना जा रहा है कि इसको लगभग मात्र 1.79 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च करने की संभावना है. यह जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हुई है. अब यह गाड़ी कब तक लांच होगी यह देखने वाली बात रहेगी साथ इसकी कीमत क्या होने वाली है यह भी देखा जाएगा.