New Honda Activa H-Smart: जानी मानी और बड़ी कम्पनियों में शामिल टू व्हीलर निर्माता स्कूटर कंपनी हौंडा ने आज अपने स्कूटर सेगमेंट में वह मुकाम हासिल कर रखा है जो शायद ही किसी अन्य स्कूटर कंपनी ने कर रखा हो. अगर कोई भी नया स्कूटर लेने का प्लान बनाता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में होंडा एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa Scooter) चल रहा होता है. एक्टिवा ने लाखों दिलों पर अपनी छाप छोड़ रखी है.
होंडा की एक्टिवा इतनी कंफर्टेबल है कि इसे युवा, वर्किंग और ग्रहणी महिलाएं, लड़कियां और तो और बुजुर्ग भी बड़ी आराम से चला सकता है. होंडा एक्टिवा के कई सारे वेरिएंट 3G, 4G, 5G, 6G आदि बाजार में उपलब्ध है जो अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हैं लेकिन अबकी बार सभी को हक्का-बक्का करते हुए होंडा एक्टिवा ने एडवांस फीचर्स और ब्यूटीफुल लुक के साथ अपनी रिमोट वाली एक्टिवा को पेश कर डाला है.
जी हां दोस्तों सही सुना आपने अब आ गई है रिमोट वाली एक्टिवा. इस रिमोट वाली एक्टिवा में कई सारे स्मार्ट एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही साथ इसमें एक बड़ा सेफ्टी फीचर के तौर पर एंटी थेफ्ट फीचर इनबिल्ट किया गया है. इस नई एडवांस फीचर वाली एक्टिवा का नाम है Activa H-Smart.
New Honda Activa H-Smart के फीचर्स
सबसे पहले आपको बता दें कि इस नई हौंडा को तीन ट्रिम (वेरिएंट) में लॉन्च किया गया है.
• पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड,
• दूसरा वेरिएंट डीलक्स,
• तीसरा वेरिएंट स्मार्ट
न्यू एक्टिवा के तीनों वेरिएंट में एंटी थेफ्ट फीचर्स दिया गया है जिससे चोरी होने की संभावना कम ही नहीं बिल्कुल खत्म ही हो जाती है. साथ ही इस New Honda Activa H-Smart में रिमोट से स्कूटर को ऑपरेट करने वाला ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा स्मार्ट और एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट अनलॉक, समेत सेफ आदि जैसे फीचर्स दिए गए है.
New Honda Activa H-Smart के इंजन की बात करें तो इसमें BS6 110cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर- कूल्ड इंजन दिया गया है. इस स्मार्ट एक्टिवा में आपको 6 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. इसमें आपको डिसेंट ब्लू मेटैलिक, रिबेल रेड मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, पर्ल सायरन ब्लू,
और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन दिए गए है.
New Honda Activa H-Smart की कीमत
इस नई एक्टिवा के तीनों वेरिएंट की अलग अलग कीमत है. पहले वेरिएंट यानी की H Smart के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 74,536 रुपये है, दूसरे वेरिएंट यानी डीलक्स वेरिएंट की कीमत 77,036 रुपये है वहीं इसके लास्ट और तीसरे वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये है. ये तीनों कीमतें इसकी एक्स शोरूम कीमत है.