Second Hand Car Maruti Swift: जैसे कि आप सभी लोग जानते ही हैं मारुति कंपनी हमेशा से ही सबसे टॉप पर ऑटो सेक्टर में रही है. इसी के चलते ही मारुति की कंपनी हमेशा से ही अपने मॉडल एक से हटकर एक शानदार मार्केट में लॉन्च करती है. अब तो मारुति की गाड़िया सेकंड हैंड भी अवेलेबल हो चुकी है, जिसकी डिमांड काफी दिख रही है. यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जो लोग अपने बजट ना होने के कारण न्यू गाड़ी खरीद नहीं पाते, और यह सोच कर रह जाते हैं कि यह गाड़ी तो इतनी महंगी है हमारे बजट से बाहर है. लेकिन अब उन लोगों के लिए अच्छी कंडीशन वाली मारुति की गाड़ी भी मार्केट में आ चुकी है.
दोस्तों अब आप मेंटेन सेकंड हैंड गाड़ियां बिना बजट की टेंशन के बिल्कुल अच्छी कंडीशन में घर ला सकते है. इस खबर में हम आपको बताएंगे सेकंड हैंड Maruti Swift के बारे में, जिसको आप बहुत ही कम दाम में अपना बना सकते है. अब आप सोच रहे होंगे यह गाड़ी तो सेकंड हैंड है भला ये बिल्कुल ठीक ठाक जैसे हो सकती है. तो इस बात की भी आपको फिक्र करें की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि जो गाड़ी स्विफ्ट की हम आपको बताने वाले है वो आपको बिल्कुल सही कंडीशन में मिलने वाली है. आइए जानते है कहां और आपको कितने में अच्छी कंडीशन वाली मारुति स्विफ्ट मिलने वाली है.
Maruti Swift की कीमत
अगर आप इस गाड़ी को नया लेना चाहते है तो इसकी कीमत मार्केट में शो रूम में लगभग 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत आपको 8.85 लाख रुपये पढ़ जायेगी. लेकिन अब अगर आप लोग इस गाड़ी को बजट ना होने के कारण खरीद नही पा रहे, तो इस गाड़ी को सैकंड हैंड भी खरीद सकते है.
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) अब सस्ते में
ऑनलाइन वेबसाइट पर स्विफ्ट कार का 2009 मॉडल लिस्ट किया गया है. जो कि OLX वेबसाइट पर है. यहां आपको मारुति की स्विफ्ट कार केवल 95 हजार रुपये में मिलने वाली है. यहां Swift कार का मॉडल 2010 लिस्ट किया गया है. जो कि अच्छी कंडीशन में है.