लूट लो ऑफर, मात्र 30 हजार में खरीदें ये सभी गाड़ियां

Maruti Suzuki

BIG Offer: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार और जबरदस्ती फीचर्स वाली गाड़ियां मौजूद है. आए दिन इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च होती रहती हैं. सभी फोर व्हीलर ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन अपनी नई नई मॉडल्स को लॉन्च करती रहती है.

हाल ही में पेश हुई 2023 फोर व्हीलर सेल्स रिपोर्ट में. सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki की कार रहीं. सेल्स के मामले में बीते जनवरी के महीने में. Maruti Suzuki Alto K10 ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में अपना नाम शामिल किया.

मारूति सुजुकी ऑटो कंपनी ने अपनी बढ़ती लोकप्रियता और सेल्स के आंकड़ों में बढ़त को देखते हुए. Maruti Suzuki Alto K10 पर अब भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर दिया है.

आपको बता दें मारुति सुजुकी अल्टो K10 के कई सारे वेरिएंट भारतीय बाजार में मौजूद है. और अब इन सभी वेरिएंट पर भारी-भरकम छूट दी जा रही है. जिसके तहत आप मात्र ₹30,000 में इन गाड़ियों के मालिक बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं, मारुति सुजुकी अल्टो K10 के वेरिएंट और इनपर मिलने वाली भारी छूट के बारे में.

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 के कई सारे वेरिएंट भारतीय बाजार में मौजूद है. इसकी कीमत की बात करें तो. मारुति सुजुकी अल्टो K10 की शुरुवाती कीमत 3.99 लाख रुपए है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 5.84 रूपए है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

Maruti Suzuki Alto K10 Varient

• Alto K10 STD O
• Alto K10 LXI
• Alto K10 VXI
• Alto K10 VXI+
• Alto K10 VXI AMT
• Alto K10 VXI AMT+

Maruti Suzuki Alto K10 Price

बात अगर मारुति सुजुकी अल्टो K10 के अलग-अलग वेरिएंट की करी जाए तो. इन सबकी एक्स शोरूम कीमत अलग अलग है. पहले वेरिएंट Alto K10 STD O की कीमत 3,99,000 रूपये है. दूसरे वेरिएंट Alto K10 LXI की कीमत 4,82,000 रूपये है. तीसरे वेरिएंट Alto K10 VXI की कीमत 4,99,500 रूपये है. चौथे वेरिएंट Alto K10 VXI+ की कीमत 5,33,500 रूपये है. पांचवे वेरिएंट Alto K10 VXI AMT की कीमत 5,49,500 रूपये है. आखिरी वेरिएंट Alto K10 VXI AMT+ की कीमत 5,83,500 रूपये है.

लेकिन अगर आपके पास इन सभी वेरिएंट को खरीदने के पूरे पैसे नहीं है. तो टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि कंपनी द्वारा अब मारुति ऑल्टो K10 के सभी वेरिएंट पर. आपको मिल रहा है पूरा का पूरा भारी भरकम डिस्काउंट. जिसके तहत आप मात्र 20 परसेंट की डाउन पेमेंट कर इसको अपना बना सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top