आपको बतादें की हाल ही में लीबिया में भयानक बाढ़ कहर ढ़ा रही है. वहीं आपको बतादें की पूर्वी लीबिया में जिन लोगों में अपनी जानें गवंा दी है उनकी संख्या अब बढ़कर के 20 हजार तक पहुंच चुकी है. जो की अभी तक बढ़ती ही जा रही है. बतादें की इस शहर में लोगों की मदद के लिए अधिकारियों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ये एक तटीय शहर है.
सात हजार से भी ज्यादा लोग हुए घायल
आपको बतादें की लीबिया के एंबुलेंस और इमरजेंसी केंद्र के प्रवक्ता ओसामा अली ने जानकारी देते हुए बताया है की डेरना शहर में कम से कम 5,100 लोगों की मौत का आकड़ा सामने आया है. इसके साथ ही पूर्वी लीबिया के कई शहरों में 100 से भी ज्यादा मौतें सामने आ चुकी है. आपकेा बतादें की डेरना शहर में 7 हजार से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिली है वहीं 10 हजार लोग अभी तक लापता है जिसके सर्च आॅपरेशन केा जारी किया गया है.
इसके साथ ही जानकारी मिली है की डेरना शहर के तकरीबन 40 हजार से भी लोगों केा विस्थापित होना पड़ा है. इस भयानक बाढ़ के कारण बहुत अधिक मात्रा में शहर और लोग प्रभावित हुए है. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान डेरना शहर में ही हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही तूफान शहर की और बढ़ा वैसे ही वहां के सभी बांध पानी की तरह बह गए.
घरों के अंदर और सड़कों पर मिल रहे शव
बड़ी ही मुश्किलों के बाद सहायता कर्मी डेरना शहर तक पहुंचे. उन्होनें जो मंजर वहां का बताया वो काफी ज्यादा भयानक था आपकेा बतादें की सहायता के दौरान उन्होनें एक अपार्टमेंट की तलाशी ली जहां पर तट की काफी दूरी पर बहुत सारे शव तैरते हुए नजर आए.