आपको बतादें की टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. वहीं इस समय टाटा मोटर्स एक और नया इलेक्ट्रिक व्हीकल लाॅन्च करने के लिए जा रही है. जो है टाटा पंच ईवी. कुछ मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक इस कार को चार्जिंग स्टेशन पर पार्क करते हुए स्पाॅट किया जा चुका है. तो चलिए जानते है इस कार के बारें में और इसके फीचर्स के बारें में.
क्या होगा टाटा पंच में खास?
बतादें की इस न्यू टाटा पंच ईवी में चार्जिंग पोर्ट ग्रिल को नीचे की तरफ से फ्रंट बम्पर की तरफ से इंस्टाल किया गया है. वहंी इसका लुक ज्यादातर टाटा पंच की ही तरह से नजर आता दिख रहा है. वहंी साइड से इस कार में टिगोर और टियागो जैसे अलाॅय व्हीलस देखने को मिल जाएगें. इसके साथ ही कार के पीछे की तरफ रियर वाइपर और एलईडी टेललाइट्स, हाई.माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ ही रूफ स्पॉइलर भी देखने केा मिल रहा है.
कैसा हो सकता है इंटीरियर?
आपकेा बतादें की इस साल की शुरूआत में ही टाटा पंच ईवी के इंटीरियर की लुक को लीक कर दिया गया था जिसमें की कुछ विशेष जानकारी मिल गई थी. आपको बतादें की इस न्यू ईवी में एक समान डैशबोर्ड लेआउट आपकेा दिया जाता है. आर्मरेस्ट और नेक्सॉन ईवी के समान एक ज्वेल रोटरी गियर बॉक्स की तरह से ही डिजाइन किया गया है. इसमें आपको इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए जाते है. एक सेंट्रल कंसोल भी आपको इस कार के इंटीरियर में दिया जा रहा है.
बैटरी पैक
बात करें अगर इस कार के बैटरी पैक की तो आपको बतादें की इस न्यू ईवी में आपको दो बैटरी पैक आपको मिल जाते है. जो की एक बार चार्ज होने पर आपको 200 से भी ज्यादा की रेंज आसानी से दे सकते है. वहंी बताया जा रहा है की इस कार की कीमत 10 लाख रूपये से 13 लाख रूपये तक की हो सकती है.





