Sapna Chaudhary Dance: बहुत ही सुंदर डांस स्टेप के साथ बेहतरीन अदाओं को दिखाने वाली हरियाणवी डांसर की टॉप की लिस्ट में डांसर का नाम सपना चौधरी का आता है. सपना चौधरी भले ही आज बहुत बड़ी सितारा बनकर चमक रही हो. लेकिन आज भी उनके कई साल पुराने वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाते रहते हैं. सपना चौधरी का यूट्यूब पर कोई भी वीडियो ऐसा नहीं जो लाख से कम हो. हर एक वीडियो पर लाखों से लाखों व्यूज आते हैं.
यह व्यूज उनके टैलेंट और उनके बेहतरीन डांस को देखकर आते हैं. आए दिन उनके कई सारे पुराने वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जैसे नए हो. अबकी बार भी सपना चौधरी का बहुत ही बेहतरीन और सुंदर अदाओं वाला डांस वीडियो वायरल हुआ है.
इस डांस को करके सपना चौधरी ने हरियाणवी जनता के साथ-साथ पूरी पब्लिक का दिल जीत लिया. भरी महफिल में खुले पंडाल में सैकड़ो लोगों के सामने वह इस कदर बिंदास धमाकेदार फुल जोश में नाची कि वहां मौजूद जवान और बुजुर्ग भी पूरे जोश में आ गए.
उनकी इसी धमाकेदार एनर्जी वाले डांस परफॉर्मेंस को देख पूरी तरीके से वहां मौजूद लोग भी पूरे जोश में आकर हल्ला काटते हुए दिख रहे हैं. हर कोई उनकी डांस की जमकर तारीफ कर रहा है. चाहे पंडाल में मौजूद लोग हो या फिर कमेंट में तारीफ करने वाले लोग. हर कोई सपना का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.