लाख बेइज्जती के बाद भी नही मानी हार और अपने सपने को किया पुरा, जानिए Mr. Bean की कहानी

beannnn

दुनिया भर में मशहुर किरदार मिस्टर बीन के नाम को किसी परिचय ​की आवश्यकता नही. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर रोवन सेबेस्तियन एटकिंसन जो एक एक्टर,अंग्रेजी लेखक और कॉमेडियन भी है.लोगों को मिस्टर बीन का फेमस बेशक बहुत पसंद होगा पर क्या आप जानते है की रोवन को मिस्टर बीन का किरदार बिलकुल पसंद नही था. उनका कहना है की उनको ये किरदार निभाने में मजा नही आता था.

मिस्टर बीन का जन्म ब्रिटिश में एक मीडल क्लास परिवार में हुआ था. ये चार भाई थे. जिनमें रोवन सबसे छोटे थे. इनके पिता एक किसान और कंपनी के निदेशक थे.रोवन ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऑक्सफोर्ड के क्वींस कॉलेज से पूरी की.

रोवन का बचपन हालांकि काफी कठिनाइयों में बीता उन्हे अपनी श्क्ल के लिए बहुत कुछ सुनना पड़ता था. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें ऐलियन के नाम से चिढ़ाते थे. उनके सहपाठी और सीनियर उनका बहुत मजाक बनाते है. जिसके कारण वे बेहद चुपचाप और तनाव में रहने लगे.इसलिए उन्होनें विज्ञान पढ़ने का फैसला किया.

पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक्टिंग में इंटरैस्ट आने लगा ले​किन उनको साफ बोलने में काफी दिक्कतें होती थी. डिग्री को पूरा करने के बाद रोवन ने एक्टिंग करियर में पहली शुरूआत की परंतु साफ ना बोल पाने के कारण उनको इसमें असफलता प्राप्त हुई.

1978 में द अटकींसन पीपल कॉमेडी सीरीज से रोवन ने एक्टिंग में शुरूआत की जिसके चलते उन्होनें बीबीसी के रेडियो में भी काम किया.इस वर्ष भी मिस्टर ​बीन ने नॉट द नाइन ओ क्लॉक न्यूज कॉमेडी सीरीज में नजर आए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top