दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले साहिल को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब साहिल से पूछताछ करेगी। साहिल को पुलिस ने सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था।
दिल्ली में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाए. साहिल नाम के युवक ने 16 साल की नाबालिग साक्षी को 36 बार चाकू से गोदा. खून के प्यासे इस दरिंदे का कलेजा इससे भी नहीं भरा. उसने बगल में पड़े एक भारी पत्थर को उठाया और साक्षी के सिर पर दे मारा और उसकी जान ले ली. इस दौरान कई लोग वहां से गुजरे और कई तमाशमीन बने रहे लेकिन किसी ने भी इतना जतन नहीं किया कि साक्षी को बचा ले. पुलिस ने आरोपी साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है.
बागेश्वर धाम क्या बोले।
शास्त्री (Bageshwar Dham Chief Dhirendra Shastri) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम इसीलिए सनातन की मांग करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस हत्याकांड) देख कर भी जिसका खून ना खौले, वह जीते जी मर चुका है। शास्त्री ने कहा कि इस हत्याकांड को देखने के बाद हमारे भाइयों का खून खोलना चाहिए और हम इसीलिए सनातन की मांग करते हैं।
लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं- धीरेंद्र शास्त्री।
वहीं, अब इस मामले पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मुझे अभी इस मामले की खबर मिली है. लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं. वो कहते हैं कि हम विवाद खड़ा करते हैं, लेकिन अपनी बहन का जब हम ये हाल होते देखते हैं तो शायद ही इस दुनिया का कोई भाई होगा जिसका खून नहीं खौलेगा.”
लव जिहाद के एंगल से पुलिस करेगी जांच।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी साहिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में लव जिहाद के एंगल से जांच करेगी.