नई दिल्ली: आजकल लगातार स्कूटर की डिमांड दिन प्रतिदिन ऑटो बाजार में बढ़ती हुई देखी जा रही है. ऐसे में अगर महिलाओं और लड़कियों की बात की जाए तो ज्यादातर लड़कियां और महिला ऐसा स्कूटर लेना पसंद करती हैं जो दिखाने में अच्छा होने के साथ-साथ वजन में भी हल्का हो. तो अगर आप भी ऐसा ही स्कूटर तलाश रहे हैं तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं.
जहां एक ओर स्कूटर निर्माता कंपनियां अपने बेस्ट स्कूटर प्रेजेंट कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर अगर टीवीएस के स्कूटर की बात करें तो इसमें पेप प्लस (TVS Pep Plus) स्कूटर को लड़कियां ज्यादा पसंद कर रही हैं. इस स्कूटर का लुक और डिजाइ लड़कियों को आकर्षित करने में काम आ रहा है. यहां तक की टीवीएस के इस स्कूटर का वेट इतना लाइट है कि आराम से इस लड़की उठा सकती है. तो आईए जानते हैं इस स्कूटर की सभी खासियत.
पेप प्लस (TVS Pep Plus) Engine
इंजन की पूरी डिटेल बताने से पहले आपको बता दें. इस टीवीएस के स्कूटर का लुक बेहद ही क्यूट और सुंदर है. इंजन के मामले में इसमें आपको 110 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, साथ ही ब्रेक सिस्टम के मामले में इसके अंदर आपको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक मिलने वाले है. वही माइलेज के मामले में टीवीएस के इस क्यूट स्कूटर का माइलेज तकरीबन 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का रहने वाला है.
पेप प्लस (TVS Pep Plus) Price
बात अगर इसकी कीमत की कि जाए तो आपको बता दे इंडियन ऑटो सेक्टर के टीवीएस शोरूम पर इस स्कूटर की कीमत 65,000 की एक्स शोरूम कीमत रखी है. इस स्कूटर को आप नजदीकी शोरूम पर जाकर कई कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने वाले हैं तो आप फाइनेंस की जानकारी भी नजदीकी शोरूम पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.