आपकेा बतादें की मार्केट में टमाटर के दाम अब 155 रूपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है. बारिश की वजह से आई कमी के कारण से टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने केा मिल रही है. बात की जाए महानगरों की मार्केट में टमाटर की कीमतों के बारें में तो आपको बतादें की टमाटर की कीमत वहां पर 58 रूपये से लेकर 148 रूपये तक आ चुकी है. ऐसे में कोलकत्ता शहर में टमाटर की कीमत सबसे ज्यादा हो चुकी है बतादें की कोलकत्ता की मार्केट में टमाटर की कीमत 148 रूपये तक हो चुकी है. वहीं मुंबई में अभी सबसे कम कीमत में टमाटर की बिक्री हो रही है. जहां पर टमाटर के दाम 58 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे है. इसके साथ ही दिल्ली और चेन्नई में इस टमाटर की कीमत 110 रूपये से लेकर 117 रूपये प्रति किलो हो चुकी है.
उपभोक्ता मामलों में मंत्रालय के आकड़ो के हिसाब से एवरेज ऑल इंडिया रिटेल प्राइस टमाटर के लिए करीब 83.29 रूपये तक का है. जहां पर मॉडल मूल्य 100 रूपये प्रति किलो है. आकड़ो के मुताबिक जिस जगह पर टमाटर सबसे जयादा कीमत में बेचे जा रहे है वो है पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके में. जहां पर टमाटर की कीमत 155 रूपये प्रति किलो हो चुकी है. वहीं राजधानी में इलाके के हिसाब से 120 रूपये से लेकर 140 रूपये तक की कीमत में बेचे जा रहे है.