आपको बतादें की एक बार फिर से काला सागर पर यूक्रेन और रूस की जंग आ पहंुची है. बतादें की रूस के कब्जे में आए हुए क्रीमिया को रूसी मुख्य भूमि से जोड़ने वाले पुल पर एक बार फिर से यूक्रेन ने अपने ड्रोन से निशाना दागा है. बतादें की इस बदंरगाह पर बहुत सी बमबारी और विस्फोट की आवाजें सुननें को मिल ली है.
रूसी सेना पर एक बार फिर से यूक्रेन ने दागा निशाना
हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की पुष्टि की गई है की रूसी एसआईजी टैंक पर यूक्रेन के एमक ड्रोन से हमला किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है की नोवोरोसिस्क पोर्ट के काला सागर बंदरगाह पर रूस की समुद्र सेना ने रक्षा के लिए टैंकर की मदद करने को टगबोट को भेजा था जिन्हें काफी ज्यादा हानि पहुंची है.
शुक्रवार की रात को हुए ताबड़तोड़ हमलें
खबरों के हवालें से इस बात का पता चला है की यूक्रेन के नौसैनिक ड्रोन ने रूस के नौसैनिक क्षेत्र पर शुक्रवार को देर रात में गंभीर रूप से हमलें किए जिसके बाद से वहां पर काफी हानि आई है. आपको बतादें की ऐसा पहली बार हुआ है की यूक्रेन ने नौसेना से देश के तटों से इतनी दूरी पर ताबड़तोड़ हमलें किए है. इसके साथ ही आपको बतादें की रूस के पुल पर इस हमले से किसी भी तरीके का कोई नुकसान नही हुआ है. आपको बतादें की यूक्रेन की सेना ने रूस के इस पुल पर 17 महीनें में दो बार हमला किया है.
वहीं पर आपको बतादें की रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंद्रतयेव ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है की रूसी सेना ने यूक्रेन के 13 ड्रोन को नष्ट कर दिया है.