साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई इंडियन्स का आईपीएल सीजन 16 का सफर खत्म हो गया. अब रविवार 28 मई 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खिताब जंग होगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस न शुभमन गिल के शतक की बदौलत 20 ओवर में 233 का स्कोर खड़ा किया. शुभमन गिल का इस सीजन ये तीसरा शतक है।
मुंबई की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा 8 रन तो नेहाल वढेरा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चोट की वजह से ईशान किशन की जगह विष्णु विनोद बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके। पांच रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने। हालांकि, सूर्या और तिलक ने मुंबई के लिए लड़ाई लड़ी।
तिलक और सूर्या ने लड़ी लड़ाई
तेज खेलते हुए तिलक ने 14 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्या ने 38 गेंद पर 61 रन बनाए। तिलक और सूर्या के आउट होते ही मैच मुंबई की पकड़ से बहुत दूर निकल गया। कैमरून ग्रीन ने 30 बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मुंबई 18.3 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहित शर्मा ने 10 रन देकर पांच विकेट चकाए। शमी और राशिद को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट जोशुआ लिटिल को मिला।
शुभमन गिल के सीजन में 851 रन
साई सुदर्शन के साथ मिलकर शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया. गिल ने पिछले मैच के हीरो आकाश मधवाल के ओवर में शुभमन गिल ने ओवर में तीन छक्के लगाए. इसके बाद पीयूष चावला के अगले ओवर में दो छक्के जड़ दिया. मुंबई इंडियन्स के सारे गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. 11.1 ओवर में गुजरात टाइटंस ने रनों का शतक पूरा किया. शुभमन गिल ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर एक रन लेकर इस सत्र का अपना तीसरा शतक पूरा किया. शुभमन गिल 851 रन के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।