Sunlight Benefits: सर्दियों का मौसम अपने साथ तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं को साथ में लेकर के आता है. जिस दौरान हर व्यक्ति इस ठंड से बचने के ही उपाय ढूंढता है. ठंड से बच सके इसलिए तीन से चार कपड़े और जैकेट हम अपने शरीर पर पहनते है. इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में हम अपने घरों से भी बहुत कम बाहर निकलते है जिससे कि ठंडी हवांए हमें छू ना सके. अब घर से बाहर कम निकलना होता है, तो ऐसे में हमें सूरज की रोशनी भी नही मिल पाती है. इसके साथ ही लोगों को काले हो जाने का डर भी बहुत लगा रहता है, जिसके कारण से हम सूरज की रोशनी से बचने के प्रयास करते है. लेकिन आपको शायद ये मालूम नही है, कि हमारे शरीर के लिए सूरज की रोशनी लेना कितना ज्यादा आवश्यक होता है. हमारे शरीर की अधिकांश बीमारियां भी सूरज की रोशनी के कारण से कम हो जाती है. इसके साथ ही में हमारी बॉडी को सूरज की रोशनी से विटामिन डी का पोषक तत्व मिलता है. रोजाना सुबह के समय में थोड़ी सी देर धूप लेना हमारे शरीर के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको सनलाइट से मिलने वाले फायदों के बारें में ही बतानें के लिए जा रहे है. जिसकी मदद से आप अपने शरीर को फिट, फाइन और एक्टिव रख सकते है. आइए जानते है.
सूरज से मिलता है विटामिन डी का डोज
अगर हमारे शरीर में विटामिन डी का पोषक तत्व कम मात्रा में पाया जाता है, तो इससे आपके शरीर में कई दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है. जिसमें सबसे ज्यादा असर आपको अपनी हड्डियों पर देखनें को मिलेगा. ऐसे में रोजाना सुबह उठकर के थोड़ी देर सूरज की रोशनी में जरूर बैठे.
दिमाग को बनाता है बेहतर
सूरज की रोशनी में रोजाना थोड़ा सा वक्त बितानें से आपके शरीर में एक सेरोटोनिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है. जिसे हैप्पी हार्मोन भी कहते है. अगर हम थोड़ी देर धूप में बैठ जाते है, तो इससे हमारे मूड में बेहतरीन बदलाव हमें देखनें को मिलता है. जिससे हमारा दिन बेहतर बनता है.
सूरज की रोशनी में बैठने से कम होता है स्ट्रेस
अब क्योंकि सूरज की रोशनी में बैठने से हमारे शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है. इससे आपका स्ट्रेस भी काफी कम हो जाता है. जिससे आपके शरीर को काफी फायदा मिल सकता है.