दरअसल,देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड पीक पर है. ऐसे में रॉयल एनफील्ड साल 2025 तक एक न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है. रिपोर्ट से ये सामने आया है की कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काफी हद तक प्रगति कर ली है और जल्द ही अब वे अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेंगे.
आपको बतादें की इस वर्ष 31 मार्च तक रॉयल एनफील्ड एक बिक्री के मामले में नया रिकार्ड बनाने की कगार में है. रॉयल इनफील्ड भारत की ऑटो मार्केट में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है जिसकी इंडियन ऑटो मार्केट में 93 फीसदी हिस्सेदारी है.
कंपनी के प्रमुख ने हाल ही में जानकारी देते हुए ये बताया है की वे इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक बेहतरीन आईडिया पर काम कर रहे है और हमनें काफी हद तक तरक्की भी हासिल कर ली है. ऐसे में उनका कहना है की कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए हाई लेवल की टेस्टिंग कर रहे है. जिससे वे इन व्हीकल को एक नया रूप दे सके और लोगों के मन में इनकी परिभाषा को बदल सकें. इसके साथ ही उन्होनें ये भी बताया की कंपनी रॉयल एनफील्ड टीवी भी जल्द ही करेगी रीलीज.
कंपनी का कहना है 2025 में उनका पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल रीलीज होगा और शुरूआती तौर पर पहले कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के 5000 यूनिट बनाएगी.