देश के युवाओं में अभी भी रॉयल इनफील्ड का जलवा कायम है. इस बात का पता ऐसे चलता है की कंपनी ने साल भर में 8.34 लाख मोटर बाइक बेस दी है. आपको बतादेें की कंपनी ने मार्च में ही 72000 से ज्यादा बाइक की बिक्री की है. वही पिछले वर्ष कंपनी ने 67,000 तक की बिक्री की थी. दोनो सालों में रॉयल इनफील्ड की बिक्री में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी को देखा गया है. आपको बतादे की कंपनी ने इस साल रॉयल इनफील्ड की बिक्री का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है.
भारत की रॉयल इनफील्ड मेकर कंपनी को भारी मात्रा में लोग पसंद करते है. जिसके चलते कंपनी ने साल भर में 36 फीसदी तक की बढ़ोतरी को दर्ज किया है. आपको बतादें की कंपनी ने 2023 की शुरूआत में ही रॉयल इनफील्ड के 1 लाख युनिट की बिक्री की है. जिसके चलते बीतें वर्ष की तुलना में इस 23 फीसदी तक की ग्रोथ को नोटिस किया गया है. वही अगर हम घरेलु बाजार की बात करे तो ये आकड़ा 41 फीसदी तक दर्ज किया गया. बीते वर्ष में कंपनी ने रॉयल इनफील्ड के 7.34 यूनिटस की बिक्री की थी. जिसमे फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने बाइक की काफी अच्छी बिक्री को दर्ज किया.
अक्टूबर 2022 में एक बहुत ही शानदार उछाल बिक्री में देखने को मिला. जो की 86 फीसदी तक रहा जिसमें 62 फीसदी तक निर्यात बढ़ गया था.
देश की आबादी के हिसाब से 70 फीसदी यूवा है कंपनी की योजना है की हर साल कुछ ना कुछ बेहतर अपडेट के साथ रॉयल इनफील्ड को यूवाओं की पहली पसंद बनाया जाए. 350सीसी की पावरफुल बाइक कैटेगरी में बुलेट ने यूवाओं के मन मे अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है. जिसके लिउ कंपनी भी हर वर्ष 2 से 4 अपडेट देकर इसे लोगो के सामने पेश करती है.