Gori Nagori : इंटरनेट पर आजकल बहुत से डांस वीडियो वायरल होते रहते है. लेकिन इस बार किसी और का नहीं बल्कि राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली डांसर गोरी नागोरी का वीडियो जमकर वायरल हुआ है. जिसमे गोरी अपने बदन के जलवे और हुस्न का जादू चला रही है.
वीडियो में गोरी नागोरी ने रेड कलर का घाघरा चोली पहन रखा है. जिसमे वो एकदम गजब के ठुमके लगा रही है. धमाकेदार डांस स्टेप के साथ-साथ गोरी नागोरी ने ऐसे दमदार फुल एनर्जी के साथ डांस परफॉर्मेंस दिया है, कि आसपास मौजूद भीड़ भी खूब इंजॉय करती दिखी.
इस डांस को अगर आप भी देखेंगे तो वीडियो को पूरा देखने पर मजबूर हो जाएंगे. वह इस तरीके से अपने डांस को पेश कर रहे हैं कि लोग उनके डांस के जलवे अपने कमरे में भी कैद कर रहे हैं.
आपको बता दे गोरी नागोरी के इस घाघरे चोली वाले डांस को टी सीरीज हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. आपको याद होगा रियलिटी शो बिग बॉस में भी गौरी ने अपनी जलवे दिखाए थे. जिनको लोगों का काफी सारा प्यार मिला. यहां तक की गोरी नागोरी एक मॉडल के रूप में भी बिग बॉस से बाहर आने के बाद पहचानी जाने लगी.