आपको बतादें की रूस ने यूक्रेन की एक अवासनीय इमारत पर बड़ा हमला किया है जिसके बाद से वहां पर 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 31 लोग वहां पर घायल हो चुके है. बतादें की यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में ये जानकारी देते हुए बताया है की माॅस्का ने यूक्रेन के साधारण अवासनीय इमारत पर हमला किया. जिसमें बेहद पुरानी पांच मंजिल की इमारत का उपर का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट होता चला गया. बतादें की इमारत का एक फुटेज भी जारी किया गया है. इसके साथ ही वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया की अब बचाव का अभियान जारी कर दिया गया है.
कितने लोग हुए घायल?
पोक्रोवस्क रूस के कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर के उत्तर पश्चिम में लगभग 70 किलोमीटर इसके साथ ही आगे के 50 किलोमीटर के दायरें में है. इसके साथ ही यूक्रेन के आंतरिक मामलों में इगोर क्लिमेंको ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया है की इस हादसें में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 31 लोग घायल हो गए है. आपको बतादें की इसके साथ ही डोनेट्स्क क्षेत्र के दूसरें हमलंे में एक उच्च पदस्थ आपातकालीन अधिकारी की मौत हो चुकी है. हादसे में घायल हुए लोगों की संख्या 31 बताई जा रही है. जिनमें बताया जा रहा है की 19 पुलिसकर्मी और 5 बचावकर्मी इस हादसें में शामिल थे. आपकेा बतादें की हादसे के दौरान घायल होने की खबर में एक बच्चे का नाम भी शामिल हुआ है.
बचाव अभियान को जारी कर दिया गया है
बतादें की जेंलेंस्की ने जानकारी में बताया की इमारत के मलबें को अभी भी साफ किया जा रहा है. हादसे में क्षतिग्रस्त हुए लोगों की वीडियोे भी वायरल हो रही है. जहां लोग इमारत का मलवा हटाते हुए नजर आ रहे है.