हाल ही में गुरूवार के दिन यूक्रेनी अधिकारियों से मिली हुई जानकारी के मुताबिक पता चला है की ओडेसा शहर जो की यूक्रेन के दक्षिणी में एक बंदरगाह पर है के साथ ही कई दक्षिणी शहरों पर हवाई हमलें किए गए है जिसमें तकरीबन 21 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
टेलीग्राम पर गवर्नर विटाली किम ने बयान देते हुए बताया की काला पानी के पास स्थित युक्रेन के दक्षिण शहरों में से एक मायकोलाइव में 19 लोग हमलों के कारण घायल हो चुके है. हमलों में रूसी सेना ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है जिससे कई इमारतें नष्ट हो चुकी है साथ ही एक तीन मंजीला इमारत के नष्ट होने की खबर भी इस दौरान सामने आ रही है बताया जा रहा है की इस नष्ट हो चुकी इमारत का वर्ग 4,800 का था जिसको पूरी तरह से धवस्त कर दिया गया. वहीं पूरा क्षेत्र लंबे समय तक आग की लपटों में झूलस्ता रहा. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिसमें एक बच्चा भी शामिल है.
इमारतें झूलस रही है
ओडेसा के गर्वनर ओलेह कीपर ने हाल ही में जानकारी को साझा करते हुए बताया की बुधवार की रात को रूसी सेना ने ओडेसा पर हवाई हमला किया जिसमें 2 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. इमारतों को काफी नुकसान पहुंचाया गया है. रूस ने इस हमलें को करने के लिए ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इस हवाई हमले के दौरान रूस की सेना ने युक्रेन के दक्षिणी शहर ओडेसा में अनाम के और तेल के टर्मिनल को इसके साथ ही ओडेसा के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया. बताया जा रहा है रूस के किए गए इस हमलें में 60,000 हजार टन से भी ज्यादा का अनाज नष्ट हो चुका है.