Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच में घमासान पिछले एक साल से जारी है. जिसमें अभी तक विराम नही लग पाया है. आपको बतादें, कि दोनों ही देश एक दूसरे पर मौका मिलते ही वार कर रहे है. ऐसे में हाल ही में रूसी सेना ने एक बार फिर से कीव पर हमले के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया है. हाल ही में यूक्रेन की राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने इस बारे में जानकारी को साझा किया है. जिसमें उन्होनें रूसी हवाई हमले के बारें में बताया है. मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया है, कि रूसी सेना ने रात भर यूक्रेन के कई इलाको पर हवाई हमलों का प्रदर्शन किया है. जिस दौरान एक इमारत को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसके साथ् ही मेयर ने बताया है, कि यूक्रेन के कई जिलो पर रूसी सेना द्वारा गिराए गए हथियारों का मलबा भी देखनें को मिला है.
कीव के जिन हिस्सों में ये हथियार गिराए गए है, वहां पर अब यूक्रेन की तरफ से अपातकालीन सेवाओं को जारी कर दिया गया है. इस बात की जानकारी मेयर विटाली क्लिट्स्को ने अपने टेलीग्राम पर साझा की है. वहीं आपको बतादें,कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में इन हवाई हमलों को अंजाम दिया है. जहां पर दोनों जगहों पर ही नुकसान की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है, दोनों ही जगहों पर इस समय अपातकालीन सेवाएं पहुंच चुकी है. वहीं मेयर ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया है, कि यू्क्रेन के डार्निट्स्की जिले में दो लोग बुरी तरह से घायल हुए है. जिसमें एक पुरूष् और एक महिला शामिल है.
कीव ने रूसी मिसाइलों को किया नष्ट
रूसी सेना ने रातभर कीव की राजधानी में जिन हमलों का अंजाम दिया है, उसमें सुबह ही यूक्रेन की वायु सेना ने सभी तकरीबन 8 रूसी मिसाइलों को तबाह कर दिया था. इसके साथ ही लगातार हो रहे इन हमलों के बाद से कीव की राजधानी में चेतावनी को जारी कर दिया गया था.