रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को चलते हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से को रूस ने लगभग तबाह कर दिया था. यूक्रेन की तरफ से भी रूस के प्रमुख शहरों पर हमले किए गए हैं. क्रेमलिन पर हमला रूस की संप्रभुता पर बड़ा आघात है. दोनों देशों के राजनेता ही नहीं खिलाड़ी और आम लोग भी जब कहीं एक साथ होते हैं तो उनमें यह दुश्मनी साफ देखने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला तुर्कीये में हुआ. यहां यूक्रेन के एक सांसद ने रूस के प्रतिनिधि को घूंसा मार दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की बैठक ।
घटना तुर्किए की राजधानी अंकारा की है. यहां ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की बैठक चल रही थी. जब यह घटना घटी उस समय यहां पर हो रही बैठक में फोटो सेशन चल रहा था. फोटो सेशन में यूक्रेन के सांसद ऑलेक्जेंडर मारिकोव्स्की यूक्रेन का झंडा लेकर खड़े हो गए. इसी दौरान रूस के प्रतिनिधि ने उनके साथ से झंडा छीन लिया और उसे लेकर आगे बढ़ गए.
पोस्ट मैं लिखा रूसी प्रतिनिदि ये पंच डिजर्व करते थे.।
रूस के प्रतिनिधि की इस हरकत से यूक्रेन के सांसद मारिकोव्स्की गुस्से से लाल-पीले हो गए. उन्होंने रूसी प्रतिनिधि का पीछा करते हुए न सिर्फ उनके हाथ से अपने देश का झंडा वापस लिया, बल्कि उन्हें घूंसा भी दे मारा. उन्होंने रूसी प्रतिनिधि पर जोरदार हमला किया. इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव के लिए पहुंच गए. दोनों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई. मारिकोव्स्की ने इस पूरी घटना का वीडियो पोस्ट किया और लिखा – रूसी प्रतिनिदि ये पंच डिजर्व करते थे.
पुतिन को मारने की साजिश।
इधर रूस में 3 मई को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर ड्रोन से हमले की कोशिश भी हुई है. रूस ने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पास इस तरह के हमले करने की काबीलियत नहीं है.