Rahu-Ketu Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि जल्द ही 30 अक्टूबर को राहु और केतु राशि में परिवर्तन करने के लिए जा रहे है. आपको बता दें, इस समय में राहु मेष राशि में बैठे है. इसके साथ ही में केतु तुला राशि में है. 30 अक्टूबर को दोनों ही ग्रह अपनी चाल को बदलकर के दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ सकता है. अब देखना ये है, कि राहु और केतु के इस राशि बदलाव से किन राशियों के जातकों पर अच्छा प्रभाव हो सकता है. आइए जानते है.
ज्योतिषों की मानें तो 30 अक्टूबर को मेष राशि से निकल कर के राहु मीन राशि में जानें वाले है. इसके साथ ही कन्या राशि में अब केतु विराजमान होने वाले है. साल 2025 तक यहीं दशा रहने वाली है.
मेष राशि का होगा भाग्योदय
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु इस समय मेष राशि में है. जिससे मेष राशि के जातकों को मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही राहु गोचर हो जाएंगे, वैसे ही मेष राशि के भाग्य में वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी. बता दें, इस राशि के जातकों को अचानक से ही धन का लाभ भी हो सकता है. बहुत से अवसर भी इस राशि के जातकों को प्राप्त हो सकते है.
मिथुन राशि के लिए बेहतर समय
ज्योतिष शास्त्र में राहु उच्च का माना गया है. वहीं पर इस गोचर के बाद से 30 अक्टूबर के बाद का समय इस राशि के जातकों के लिए काफी शुभ होने वाला है. जहां पर गुरू की कृपा से इस राशि के लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है.
कर्क राशि के जातकों को मिलेगी सफलता
30 अक्टूबर के बाद से कर्क राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखनें को मिल सकते है. जहां पर इन्हें अपने मन के मुताबिक हर एक काम में सफलता प्राप्त होने वाली है. आमदनी के सत्रोत में भी इजाफे की संभावना है.
सिंह राशि के लिए अच्छा समय शुरू
राहु और केतु के गोचर से सिंह राशि को काफी लाभ होगा. जहां पर पहले से गुरू विराजमान है. ऐसे में गुरू की कृपा से सिंह राशि के जातक के बिगड़े काम बनने की संभावना है. वहीं पर इस राशि के जातकों को आमदनी के नए अवसर मिलेंगे. करियर में भी मनचाही सफलता मिलेन के आसार है. जल्द ही इनके सुख का समय भी शुरू होने वाला है.