कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद से बाहर आते वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा कि अगर मैं आपको छू लूंगा तो लोग कहेंगे कि मैं अपनी नाक आप पर पोंछ रहा हूं। आपने देखा है वो, जिसमें मैं आपकी मदद कर रहा था तो लोग कह रहे थे कि मैं अपनी नाक आप पर पोंछ रहा हूं। राहुल गांधी यह बात खड़गे से कह रहे हैं। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। इसमें राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी संसद से बाहर आते दिख रहे हैं। पहले सोनिया गांधी बाहर आईं। इसके बाद राहुल खड़गे का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से उतरने में उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान राहुल ने खड़गे से यह बात कही।
एक वीडियो पर उड़ा था राहुल का मज़ाक।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही राहुल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। इसमें देखा गया था कि राहुल गांधी जब मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संसद की तरफ जा रहे थे, तब उन्होंने अपना हाथ पहले नाक पर रखा और फिर खड़गे के कंधे पर रख दिया। कुछ सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि राहुल ने अपना हाथ नाक से हटाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पर रखा। वे अपनी नाक पोंछ रहे थे। इसे लेकर राहुल को बहुत ट्रोल किया गया था। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा था कि राहुल कांग्रेस के बाकी नेताओं को टिश्यू पेपर समझते हैं।
राहुल गांधी को 2 साल की जेल
2019 लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, ‘चोरों का सरनेम मोदी है। सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी।’
इसके बाद सूरत पश्चिम के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे पूरे समाज को चोर कहा है और यह हमारे समाज की मानहानि है। इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में पेश हुए थे। आखिरी बार अक्टूबर 2021 की पेशी के दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था।उनके वकील के मुताबिक, ‘राहुल ने कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी।’