आपको बतादें की भारत में टू व्हीलरस मार्केट काफी आगे बढ़ चुका है. जहां पर एक से बढ़कर एक बाइक मौजुद है. ऐसे मंे जब भी आप कोई नई बाइक लेते है तो आपकी बाइक खरीदने के बाद कुछ सालों तक बेहतर चलती है वहीं जैसे ही आपकी बाइक पुरानी होेने लगती है तो आपकी बाइक में दिक्कतें होना शुरू हो जाती है. तो ऐसे में अगर आप भी अपनी बाइक की सर्विसंग को समय पर नही कराते है तो इससे आपकी बाइक जल्द ही खराब हो सकती है आज के इस आर्टिकल मे ंहम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी बाइक को बीच रास्तेे में भी ठीक कर सकेगें. तो चलिए जानते है इन तरीकांें के बारें में.
फ्यूल का चैक करने के बाद ही घर से निकलें
अगर आप कहीं बाइक को लेकर जा रहे है तो आपको सबसे पहले ये जरूर चैक कर लेना है की आपकी बाइक में फ्यूल है की नही और अगर है तो कितना है क्या आप उतने फ्यूल में अपनी सोची हुई जगह पर पहुंच पाएगंे. अगर आप ऐसा नही करते है तो आपकी बादक बीच रास्ते में ही बंद हो सकती है. इसलिए जरूरी है की आप अपनी बाइक के फ्यूल को चैक करने के बाद ही घर से निकलें.
स्पार्ग प्लग को करें चेक
बाइक को लेजानें से पहले इस बात का ध्यान रखें की आप अपनी बाइक का स्पार्ग प्लक जरूर चैक करें. ऐसा कई बार देखा गया है की लोग बाइक चलाने से पहले स्पार्ग प्लग को चेक नही करते है जिससे की वो ढीला हो जाता है वहीं से स्पार्ग प्लग आपकी बाइक के इंजन से कनेक्ट नही कर पाता है जिससे की आपकी बाइक बीच रास्ते में ही बंद हो जाती है.